IIT BHU Molestation Case: वाराणसी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के परिसर में संचालित आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ कथित छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. जिसे लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं और आंदोलित छात्रों काफी रोष है.वहीं वाराणसी बीएचयू आईआईटी छात्रों ने छात्रा से हुई छेड़खानी की घटना के बाद एक मांग पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपनी पांच मांगे पूरी करने को कहा है. 


क्या हैं छात्रों की मांग


परिसर के अंदर बाहरी वाहनों की एंट्री को रोकने के लिए रात बैरिकेडिंग हो और इसके लिए सिंगल एग्जिट और एंट्री पॉइंट हो.
परिसर के अंदर केंद्रीकृत सीसीटीवी प्रणाली हो.
हिंसक अपराधियों पर कॉलेज द्वारा कानूनी कार्रवाई बढ़ाई जाए.
सीसीटीवी की संख्या बढ़ाई जाए.
इसके साथ ही घटनाओं पर तत्काल जमीनी और कानूनी कार्रवाई की जाए.


कैंपस में घूमने के दौरान छात्रा से की छेड़छाड़


वहीं छात्रों ने मांग पत्र जारी करते हुए बताया कि 1 नवंबर (बुधवार) को लगभग 1:45 बजे मोटरसाइकिल पर तीन गुंडों द्वारा आईआईटी बीएचयू के दो छात्रों सहित एक के साथ शारीरिक छेड़छाड़ की गई. छात्र कैंपस में घूम रहे थे तभी गुंडों ने उन्हें रोका, लड़के को धक्का दिया और लड़की से छेड़छाड़ की. कथित तौर पर गुंडों के पास बंदूकें थीं और उन्होंने छात्रों को बंदूक की नोक पर रखा. वहीं इस घटना के बाद पीड़िता के कपड़े फटे हुए मिले और गुंडे जल्द ही हैदराबाद गेट से होते हुए घटनास्थल से भाग गए.


शैक्षणिक गतिविधियों का बहिष्कार करने का किया एलान


छात्रों ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है जिसने हमारी संस्था को हिलाकर रख दिया है. यह पहली बार नहीं है कि कैंपस में ऐसी घटना हुई है. छात्रों ने परिसर में सुरक्षा को लेकर बार-बार चिंता जताई है, हालांकि प्रशासन पर्याप्त कार्रवाई करने में विफल रहा है. इन हालिया घटनाओं को लेकर आईआईटी बीएचयू छात्र पार्लियामेंट एक संस्थान-व्यापी विरोध शुरू कर रहे हैं. हम सभी शैक्षणिक गतिविधियों का बहिष्कार कर रहे हैं और 2 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से डीजी कॉर्नर और निदेशक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही छात्रों ने कहा कि हम हमारी मांगों को गंभीरता से लेने और परिसर में सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं. हम अपने छात्रों पर आगे कोई भी हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे.


UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी में इन 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा! RLD और कांग्रेस के हिस्से आएंगे ये क्षेत्र? देखें पूरी लिस्ट