आगरा, नितिन उपाध्याय। आगरा रेंज के आईजी सतीश गणेश आज अलग भूमिका में नजर आये। एक पुलिस अफसर की नहीं, बल्कि एक शिक्षक की भूमिका में उन्होने आज पुलिस लाइन स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में 12वीं के छात्रों को आज फिज़िक्स और मैथ्स की बारीकियों को बच्चों के साथ साझा किया। फिजिक्स और गणित के एक से बढ़कर एक जटिल प्रश्नों के उत्तर को बच्चों को बहुत ही आसान शब्दों में समझाया, इस मौके पर छात्रों को बहुत सी ऐसी शार्ट ट्रिक भी समझाईं जिससे छात्रों के चेहरे खिल उठे।

इस मौके पर आईजी सतीश गणेश से जब बात की तो उन्होंने कहा कि अगर बच्चे विषयों से दोस्ती कर लें, तो भविष्य अपने आप ही उज्ज्वल हो जाएगा। मैंने 1991 में इंजिनीरिंग की थी लेकिन पढ़ने और पढ़ाने का शौक अनवरत है। मैं इस पुलिस मॉडर्न स्कूल का संरक्षक भी हूं। इसलिए आज मैंने प्रिंसिपल महोदया से आग्रह किया था कि आज मैं बच्चों को पढ़ाने आऊंगा।

शिक्षक की भूमिका में आईजी सतीश गणेश को देख स्कूली बच्चे काफी खुश और उत्साहित दिखाई दिये। स्टूडेंट्स का कहना है कि वाकई में आईजी सर अपने आप एक कम्पलीट टीचर हैं। उन्होंने ना केवल हमको विषय की बारीकियां बताई बल्कि हमको मानसिक तौर पर भी आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया।

स्कूल के प्रिंसिपल रचना श्रीवास्तव का कहना है कि सरकार ने ना केवल बच्चों को सब्जेक्ट का ज्ञान दिया बल्कि उनको मोटिवेट किया, वो वाकई में बच्चों को उनके भविष्य की उज्ज्वल राह दिखायेगा, साथ ही उन्होंने जो निर्देश दिए हैं उनको भी में लागू करूंगी ताकि पुलिस मॉडर्न स्कूल अपने आप में एक कीर्तिमान स्थापित करे।