UP News: साल 2019 में जब लोकसभा के चुनाव हुए थे तो सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने रायबरेली सीट (Rae Bareli Seat) से पांचवीं बार जीत दर्ज की थी. अब सवाल ये है कि जब सोनिया गांधी ने राजनीति से सन्यास लेने के संकेत दे ही दिए हैं तो 2024 में रायबरेली सीट पर कांग्रेस की ओर से कौन चुनाव लड़ेगा, क्योंकि रायबरेली सीट गांधी परिवार की पारिवारिक सीट मानी जाती है.


अब किसे दी जाएगी रायबरेली सीट की जिम्मेदारी


ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी इस सीट की बागडोर संभालने की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी को दे सकती हैं. राहुल गांधी को इस सीट की जिम्मेदारी देने की संभावना कम ही नजर आती है क्योंकि वह अपनी पारंपरिक सीट अमेठी पर काफी अच्छा कर रहे है, हालांकि यह बात अलग है कि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें अमेठी में हार का समान करना पड़ा था और फिलहाल वह केरल के वायनाड से सांसद हैं. इसके अलावा राहुल गांधी के कंधों पर पार्टी के विस्तार की ओर कई जिम्मेदारियां होंगी, इसलिए कांग्रेस उस सीट से राहुल गांधी को नहीं बांधना चाहेगी जो सीट पहले से ही उनके कब्जे में है, हालांकि वह इस सीट को खोना भी नहीं चाहेगी और ऐसे नेता को इसकी जिम्मेदारी सौंपेगी जिससे यहां की जनता अच्छे से कनेक्ट हो सके. बता दें कि सोनिया गांधी 2004 से लगातार इस सीट से जीतती आई हैं.


सोनिया गांधी ने दिये राजनीति से संन्यास के संकेत
रायपुर में चल रहे कांग्रेस अधिवेशन में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजनीति से संन्यास लेने का संकेत दे दिया है. माना जा रहा है कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ मेरी राजनीतिक पारी का अब अंतिम पड़ाव है. उन्होंने कहा कि 1998 में पहली बार पार्टी का अध्यक्ष बनने से लेकर अब तक मेरा बहुत अच्छा और कुछ बुरा अनुभव रहा है. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय मेरे लिये व्यक्तिगत तौर पर संतोषजनक रहा. भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही मेरी राजनीतिक पारी समाप्त हो सकती है, ये पार्टी के लिए बड़ा महत्वपूर्ण मोड़ है.


यह भी पढ़ें: UP Budget Session 2023: 'शर्म तो तुम्हें आनी चाहिए जो अपने पिता का सम्मान नहीं कर पाए', अखिलेश यादव पर गुस्सा हुए CM योगी