Gyanvapi Mosque Case: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में चल रहे एएसआई सर्वे की रिपोर्ट को 17 नवंबर तक पेश करना है. इसी बीच वाराणसी की जिला अदालत द्वारा एएसआई (ASI) सर्वे के दौरान मिले साक्ष्य को सुरक्षित रखने की कार्यवाही को पूर्ण कर लिया गया है. जिला अदालत की ओर से सोमवार को दिए गए आदेश के अनुसार सभी साक्ष्यों की गणना करते हुए उन्हें क्रमबद्ध तरीके से जिला प्रशासन को सौंप दिया गया. इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा वाराणसी के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार के डबल लॉकर में साक्ष्य को सुरक्षित रख दिया गया है.


डबल लॉकर में सुरक्षित रखे गए साक्ष्य 


इस मामले में अधिवक्ता सुभाष चंदन चतुर्वेदी ने एबीपी न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि सभी कानूनी कार्यवाही और दलीलें साक्ष्य व सबूत के आधार पर ही पूर्ण की जाती हैं. इसलिए आवश्यक है कि सर्वे के दौरान मिले सभी साक्ष्य और सबूत को सुरक्षित स्थान पर रख दिया जाए. जिला न्यायालय के आदेश अनुसार साक्ष्य की गणना हुई, उसके बाद क्रमबद्ध तरीके से एडीएम प्रोटोकॉल की प्रशासनिक टीम को इसे सौंप दिया गया. इसके बाद इन सभी साक्ष्यों को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार के डबल लॉकर में रखा गया है. 


भारी सुरक्षा व्यवस्था रही


उन्होंने बताया कि सर्वे के दौरान मिलीं खंडित मूर्तियां, चिह्न, आकृतियां, दरवाजे और घड़े के टुकड़े सहित अन्य सामग्रियां लॉकर में रख दी गई हैं. इस तरह से वाराणसी के जिला जज डॉक्टर अजय कृष्ण के आदेश पर एएसआई सर्वे द्वारा प्राप्त सभी साक्ष्य को सुरक्षित रखने की कार्यवाही को पूर्ण कर लिया गया है. कोषागार के एक डबल लॉकर रूम में साक्ष्यों को रखने का काम रात तक पूर्ण किया गया. इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था भी देखी गई. एएसआई टीम के साथ-साथ पक्षकार, उनके अधिवक्ता और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: यूपी में सरकारी गनर लेने की प्रक्रिया में बदलाव, लापरवाही पर डीएम-एसपी से वसूला जाएगा खर्चा