एटा: पूरे भारत में कोरोना के कहर के साथ साथ एटा जनपद में भी कोरोना का कहर टूट रहा है. कोरोना से जागरूकता और मास्क पहनने को लेकर आज एटा के माता दुर्गा के मंदिर में नवरात्रि की पूजा के दौरान माता दुर्गा सहित सभी मूर्तियों के मुंह पर मास्क बांध कर आम जन मानस को भी मास्क बांधने के लिए संदेश दिया गया. इस अवसर पर ये संदेश भी दिया गया कि, कोरोना से बचाव ही उपचार है. संदेश यही है कि ऐसे में जब भगवान भी मास्क पहनने को मजबूर हैं तो फिर लोगों को भी भगवान भरोसे रहने के बजाय खुद सावधानी बरतनी चाहिए, मास्क अवश्य पहनना चाहिए.


मूर्ति पर मास्क, प्रसाद के रूप में मास्क


एटा जनपद में आज सुबह जब नवरात्र व्रत रखे हुए श्रद्धालु ठंडी सड़क स्थित दुर्गा माता के मंदिर में आरती और पूजा के लिए पहुंचे तो वे मंदिर का नजारा देख कर अचरज में पड़ गये. मंदिर में दुर्गा माता खुद मास्क लगाए हुए थी और भी मंदिर की समस्त मूर्तियों ने मास्क लगा रखा था. यही नहीं कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए मंदिर के पुजारी श्रद्धालुओं को प्रसाद की जगह मास्क वितरित करते हुए नजर आए. इसके अतीरिक्त माता की पालकी में विराजमान शेरों वाली माता ने भी मास्क लगा रखा था और 4/6 श्रद्धालु ही पालकी को ले जा रहे थे. पूर्व में जहां अथाह भीड़ हुआ करती थी वो गायब थी. माता की पालकी को विचरण कराते समय और मंदिर में पूजा आरती करते समय भी सोशल डिस्टेंसिग का खास ख्याल रखा जा रहा था.


पूरे शहर में हो रही है चर्चा


कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने और बचाव हेतु मास्क पहनने की अनिवार्यता बताने के लिए एटा में मंदिर में भगवान के मास्क पहनने की चर्चा माता रानी के भक्तों और पूरे शहर में होती रही.


मंदिर प्रशासन के सराहनीय पहल


एटा के माता मंदिर प्राशसन ने कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए ये बीड़ा उठाया है. इस दौरान श्रद्धालु पूजा और आरती के दौरान कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते नजर आए. मंदिर के पुजारी मनोज शर्मा ने बताया कि, पूरे शहर में नवरात्रि का पर्व पूरी आस्था के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए मंदिर द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद की जगह मास्क वितरित किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग मास्क पहन कर ही मंदिर आएं और स्वास्थ्य रहें, मां की कृपा सभी पर बनी रहे.


ये भी पढ़ें.


Yogi Adityanath Corona Positive: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी