प्रयागराज, एबीपी गंगा। जिले में पति-पत्नि की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक छत पर सो रहे पति-पत्नी की ईंट-पत्थर से कुचलकर उन्हें बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। वारदात के वक्त दंपति के साथ उनके तीन बच्चे भी सोए हुए थे। हालांकि, हमलावरों ने उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। ये वारदात सोरांव थाना इलाके के लाल सरांय गांव की है। यहां रहने वाले नागेंद्र भूषण तिवारी पेशे से किसान थे।
नागेंद्र रात को पत्नी मनोरमा व तीनों बच्चों के साथ घर की छत पर सोये हुए थे। तभी रात में हमलावर आए और दोनों को मौत के घाट उतार दिया। सुबह जब बच्चों की जब आंख खुली तो माता-पिता की खून से लथपथ लाश देखकर उनकी चीखें निकल पड़ी। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंची। छत पर ही धारदार हथियार और खून सने ईंट-पत्थर पड़े हुए थे। घर का दरवाजा व आलमारी भी टूटी हुई थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था।
वहीं, बच्चों को न तो कोई नुकसान पहुंचाया गया था और न ही उन्हें देर रात हुई वारदात का पता चला। जिले में हुई इस डबल मर्डर की वारदात से सनसनी मच गई है। वारदात को क्यों अंजाम दिया गया इसका पता नहीं चल सका है। पहली नजर में मामला लूट का लग रहा है, लेकिन परिवारवालों ने आपसी रंजिश का शक जताते हुए गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।