Uttarakhand News: उत्तराखंड के देवप्रयाग से एक बार फिर भूस्खलन का डरावना दृश्य सामने आया है. पहाड़ों से अचानक भारी मात्रा में मलबा और चट्टानें नीचे गिरती देखी गईं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अचानक दरकने लगा पहाड़ी का हिस्सा
वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा अचानक दरकने लगता है और कुछ ही पलों में भारी मलबा सड़क की ओर बहकर गिरता है. मलबा इतनी तेजी से नीचे आता है कि आसपास मौजूद लोग डर के मारे सुरक्षित स्थानों की ओर भागते हैं. गनीमत रही कि उस समय सड़क पर कोई वाहन या व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और इलाके को फिलहाल बंद कर दिया गया है. मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है और जांच की जा रही है कि लैंडस्लाइड का कारण क्या रहा.
बारिश से बढ़ जाता है भूस्खलन का खतरा
देवप्रयाग जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में हर साल बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों की मिट्टी ढीली हो जाती है, जिससे भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है. स्थानीय लोग भी इस मौसम में डरे और सतर्क रहते हैं.
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे संवेदनशील इलाकों में पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें-
Watch: राजस्थान के जालोर में टोल मांगने पर पुलिसकर्मी की दबंगई, टोलकर्मी का दबाया गला, जड़ा थप्पड़