Holika Dahan 2023 Date: होली रंगों का त्योहार है और हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है. वहीं इस बार होली के त्योहार की तारीख को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. देश में कई जगह होली 7 मार्च को तो कहीं 8 मार्च को होली का त्योहार मनाने की बात हो रही है. क्योंकि होलिका दहन को लेकर कई पंचागों में भी अलग-अलग तारीखों का जिक्र किया गया है. वहीं वाराणसी में होली का त्योहार एक दिन पहले मनाया जा रहा है जहां देश के अधिकतर हिस्सों में 7 मार्च को होलिका दहन हो रहा है तो वाराणसी में 6 मार्च की रात में होलिका जलाई जाएगी. इसके साथ ही कई जगहों पर 7 मार्च की रात को होलिका दहन का कार्यक्रम भी तय है.
काशी में होलिका दहन 6 मार्च को प्रदोष काल व्यापनी पूर्णिमा में होगा. बता दें कि काशी की होली की अलग परंपरा है, यहां रात में होलिका दहन किया जाता है और फिर अगले दिन रंगों की होली मनाई जाती है. इतना ही नहीं होलिका दहन के अगले दिन काशीवासी चौसठवीं देवी योगिनी की भी यात्रा धूम-धाम के साथ निकालते हैं. वाराणसी के लोगों के लिए यह काफी पुरानी परंपरा है और इसे काफी समय से ये लोग निभा रहे हैं.
बीएचयू के ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर और काशी विद्वत परिषद के संबद्ध विद्वान डॉ. विनय पांडेय ने वाराणसी में एक दिन पहले मनने वाली होली को लेकर पूरी जानकारी दी है. डॉ. विनय पांडेय ने कहा कि फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा 6 मार्च को शाम 4.18 बजे से शुरू होगी, जो 7 मार्च को शाम 5.30 बजे खत्म होगी. इसके बाद फिर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा शुरू होगी. शास्त्री विधान के अनुसार प्रतिपदा तिथि उदया तिथि में है, तो चैत्र प्रतिपदा 8 मार्च को होगी. इसलिए पूरे देश में 8 मार्च को होली मनाई जाएगी लेकिन काशी में 7 मार्च को होली मनेगी. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार यह त्योहार भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद और उसके पिता हिरण्यकश्यप की कहानी को याद कराता है.