Sambhal News: संभल के ऐतिहासिक कार्तिकेय मंदिर में 46 साल बाद पहली बार होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया. विश्व हिंदू परिषद (VHP) और स्थानीय लोगों ने मिलकर इस उत्सव को खास बना दिया. मंदिर में श्रद्धालु रंग-गुलाल उड़ाकर और भजन-कीर्तन कर होली का आनंद ले रहे थे.

इस आयोजन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. संभल के एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी अराजक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके.

46 साल बाद होली मनाने को लेकर लोगों ने क्या बोला? संभल के ऐतिहासिक कार्तिकेय मंदिर में 46 साल बाद होली के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोग बोले, “हमारे लिए यह ऐतिहासिक क्षण है. 46 साल बाद मंदिर में होली मनी है. पहले यहां रंग-गुलाल लेकर आना भी मुश्किल था, लेकिन अब हम धार्मिक उत्सव को खुशी से मना पा रहे हैं.” स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर खुलने से इलाके में उत्साह और धार्मिक आस्था बढ़ी है.

संभल प्रशासन ने शहर में शांति बनाए रखने के लिए कई एहतियाती कदम उठाए हैं.

  • संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती
  • ड्रोन कैमरों से निगरानी
  • शहर की 10 मस्जिदों को ढका गया
  • जुमे की नमाज का समय बदला गया
  • पाबंद लोगों पर नजर

एएसपी श्रीशचंद्र ने साफ कहा, “अगर कोई कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई होगी.” संभल में होली और जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन लगातार दोनों पक्षों से संवाद कर रहा है. शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर कोने पर पुलिस मुस्तैद है. प्रशासन की कोशिश है कि कोई भी अफवाह या भड़काऊ माहौल ना बने और सभी त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाए जाएं.

यह भी पढ़ें- संभल CO अनुज चौधरी की जान को खतरा? पिता ने सरकार से की है सुरक्षा की मांग