Uttar Pradesh News Today: रंगों का पर्व होली उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में शुक्रवार (14 मार्च) को मनाई जाएगी. इस बार होली जुम्मे को पड़ने की वजह से उत्तर प्रदेश पुलिस खास सतर्कता बरत रही है. सभी जिलों में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अराजक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने खास प्लान बनाया है. 

केंद्रीय राजधानी दिल्ली से लगे नोएडा में भी पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है. होली का पर्व और जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए नोएडा पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा.

नोएडा पुलिस की तैयारियां पूरीनोएडा डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि "इस बार होली की संवेदनशीलता थोड़ी बढ़ गई है, क्योंकि क्योंकि जिस दिन रंग खेला जाएगा, उसी दिन जुम्मे की नमाज़ भी है और इसी को देखते हुए फ्लैग मार्च किया गया है." उन्होंने आगे कहा, "हमने वो सारी कोशिशें की हैं, जिससे सद्भावनापूर्ण तरीके से त्योहार मनाया जा सके. ना होली खेलने में किसीत को दिक्कत हो और न जुम्मे की नमाज पढ़ने में किसी को दिक्कत हो, इसलिए दोनों समुदायों की मीटिंग बुलाई गई है. जिसमें दोनों ही तरफ से आश्वासन दिया गया है कि हम हर कार्य बहुत सद्भावनापूर्ण तरीके से करेंगे."

डीसीपी राम बदन सिंह ने कहा, "अराजक तत्वों पर कार्रवाई लगातार जारी है और हमने पर्याप्त फोर्स लगाई है." उन्होंने बताया कि "क्षेत्र में कुल 241 जगहें होली खेलने के लिए हैं, जिनमें से 29 जगह संवेदनशील है. सबमें वालंटियर्स और पर्याप्त फोर्स तैनात किया गया है."

अमरोहा पुलिस ने कसी कमरअमरोहा पुलिस ने होली और जुम्मा एक साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हर संभव तैयारियां कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एसपी अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में दंगा नियंत्रण अभ्यास किया. सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों ने दंगा नियंत्रण के लिए गोला दागकर और काल्पनिक भीड़ के साथ अभ्यास किया. अधिकारियों ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंगा नियंत्रण रणनीति का प्रदर्शन किया. मौके पर एसपी अमित कुमार आनंद ने अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश दिए.

इन जिलों में शांति समितियों के साथ बैठकआजमगढ़ मंडल के तीन जिलों में भी प्रशासन सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार में आजमगढ़ रेंज के DIG सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मंडल के तीनों जिलों आजमगढ़, बलिया और मऊ में होली और जुम्मा के मद्देनजर सुरक्षा के सभी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. इसके लिए पुलिस ने शासन के साथ मिलकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

आजमगढ़ रेंज के DIG सुनील कुमार सिंह ने आगे बताया कि इन तीनों जिलों में 6525 कुल होलिका दहन स्थल हैं, इसके अलावा 50 से अधिक होली के जुलूस भी इन तीन जिलों में निकाले जाएंगे. चूंकि जुम्मा के दिन होली का रंग खेला जाएगा, इसकी संवेदनशीलता के मद्देनजर सभी जिलों डीएम-एसपी के साथ मीटिंग भी गई है. उन्होंने बताया कि इसके साथ में धर्मगुरुओं और शांति समितियों के साथ भी बैठकें की गई हैं.

बीते साल 24 नवंबर 2024 को संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इसके मद्देनजर राज्य सरकार, प्रशासन और सुरक्षा एंजेंसियां संभल में अलर्ट मोड पर हैं. होली और जुम्मा एक ही दिन पड़ने की वजह से संभल प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष योजना बनाई है.

संभल में 1015 लोग पाबंदसंभल एसडीएम डॉ वंदना मिश्रा ने बताया, "होली के मद्देनजर थाना स्तर पर इस बात की जांच कराई है कि कोई विवाद है या विवाद होने की संभावना है, इसके मद्देनजर सेक्शन 126 और 135 के तहत 1015 लोगों को पाबंद किया है." उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र में जितनी भी मस्जिदें हैं, उन पर लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई है, वे मौके पर सतर्क रहेंगे और कोई भी स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल प्रशासन को अवगत कराएंगे.

एसडीएम डॉ वंदना मिश्रा ने बताया कि जुम्मा और होली एक साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अन्य लेखपाल, राजस्व निरीक्षक के साथ हम लोग खुद क्षेत्र में भ्रमण पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर ही पूरे क्षेत्र को सेक्टर, जोन और सब-सेक्टर में बांटा गया है. इसके अनुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी लगाया गया है. उन्होंने कहा कि होली के त्योहार को लेकर हमारी तैयारी पूरी हैं.

ये भी पढ़ें: योगी सरकार के निर्देश पर बिजली विभाग ने जारी की होली एडवाइजरी, बकाया बिल वालों के लिए जरूरी अपडेट