Holi 2023 India: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के चार दिवसीय गोरखपुर (Gorakhpur) दौरे के बीच इस बार होली के रंग भी चटक हो गए हैं. लोगों में जहां त्योहार का उल्लास दिखाई दे रहा है, तो वहीं इको फ्रेंडली होली मनाने का मन बना चुके लोग हर्बल रंगों और गुलाल की अधिक डिमांड कर रहे हैं.
यही वजह है कि केमिकल युक्त रंगों की बजाए बाजार में हर्बल युक्त रंग अधिक बिक रहे हैं. लोगों के बीच जहां होली का उल्लास दिख रहा है, तो वहीं बाजार में केसरिया- भगवा रंगों की अधिक डिमांड होने से व्यापारी भी खुश हैं.
बाजार में हर्बल रंगों की डिमांड
गोरखपुर के पांडेयहाता, शाहमारुख, रायगंज, घंटाघर, किराना मंडी और टाउन हॉल पर बाजार हर्बल रंगों से पटा हुआ है. रंगों के साथ तरह-तरह के अबीर और गुलाल भी खूब बिक रहे हैं. होली के उल्लास के बीच केसरिया और भगवा रंग ग्राहकों को अधिक पसंद आ रहे हैं. रंग-बिरंगे अबीर-गुलाल और इको फ्रेंडली हर्बल रंग लोगों को खूब भा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चार दिवसीय गोरखपुर दौरे और शोभायात्रा में शामिल होने की संभावनाओं के बीच गोरखपुर के लोग भी काफी खुश हैं. बाजार में दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं.वहीं गोरखपुर के लोग भी खूब खरीदारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ग्राहक जहां हर्बल रंग मांग रहे हैं, तो वहीं व्यापारी भी थोक और फुटकर के बाजार में हर्बल रंगों की मांग को देखते हुए केमिकल युक्त रंगों को नहीं मंगा रहे हैं.
दो-तीन सालों से बाजार काफी मंदा रहागोरखपुर के घंटाघर, शाहमारूख गली के पास पिछले 100 वर्षों से भी अधिक समय दुकान चला रहे पंकज गुप्ता बताते हैं कि पिछले दो-तीन सालों से बाजार काफी मंदा रहा है. उम्मीद के मुताबिक बिक्री नहीं होती रही है. पिछले साल तक कोरोना महामारी के डर से बाजार मंदा रहा है. लेकिन इस बार बाजार में तेजी है. बिक्री अच्छी हो रही है और लोग हर्बल रंगों की खूब डिमांड कर रहे हैं. केमिकल युक्त रंग कोई भी खरीदना नहीं चाह रहा है. क्योंकि उससे स्किन को नुकसान पहुंचता है. बाजार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर भी लोगों के अंदर उत्साह दिखाई दे रहा है. यही वजह है कि भीड़ भी ठीक-ठाक दिख रही है.
गोरखपुर के पांडेयहाता पर रंगों के व्यापारी जय प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि उनकी दुकान 110 साल पुरानी है. हर बार के देखते इस बार बाजार में काफी तेजी है. ग्राहक हर्बल रंगों की अधिक डिमांड कर रहे हैं. बाजार तेज होने से भी लोग काफी खुश हैं. ग्राहकों की भीड़ भी बाजार में दिखाई दे रही है और अलग-अलग तरह के रंगों को खरीदने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि रंगों के साथ अलग-अलग तरह के अबीर भी उनके पास है जो स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.
इस साल बाजार काफी अच्छा
वहीं गोरखपुर के पांडेयहाता पर रंगों की दुकान करने वाले व्यापारी विजय कुमार बताते हैं कि उनकी दुकान भी 100 साल से अधिक पुरानी है. वे कहते हैं कि इस साल बाजार काफी अच्छा है. होली के त्यौहार को लेकर लोगों में उत्साह काफी दिखाई दे रहा है. उनका कहना है कि इस बार मौसम भी काफी अच्छा है. उनके पास अलग-अलग तरह के हर्बल रंग हैं. केसरिया रंग की खूब डिमांड हो रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से बाजार काफी अच्छा है. रंग के साथ अलग-अलग तरह के अबीर भी हैं. हर्बल रंगों की अधिक डिमांड हो रही है. रंग आरारोट के बने हुए हैं. यही वजह है कि स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.
इस बार अच्छी होगी होली
गोरखपुर के घंटाघर में रंग खरीदने आई पायल गुप्ता बताती हैं कि उन्होंने अपने माता-पिता के लिए पहले कपड़े खरीदे हैं. इसके बाद वो अबीर-गुलाल-रंग खरीदे हैं. वो बताती हैं कि पिछले तीन-चार साल से कोविड-19 के वजह से माहौल अच्छा नहीं रहा. वहीं अब कोविड का प्रकोप काफी कम है. उन्होंने बताया कि यही वजह कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि इस बार होली काफी अच्छे तरीके से मनाई जाएगी. बाजार में काफी रौनक दिख रही है. रंग के साथ अबीर और गुलाल भी खूब बिक रहे हैं. सीएम योगी की वजह से गोरखपुर के लोगों में काफी उल्लास दिख रहा है.
बाजार में काफी भीड़
वहीं गोरखपुर के पांडेयहाता में खरीदारी करने आई संध्या मणि त्रिपाठी और अरविंद बताती हैं कि उन्होंने लाल, पीला, हरा, नीला कई तरह का रंग खरीदे हैं. हानिकारक रंगों की वजह से काफी नुकसान पहुंचता है, लेकिन उन्होंने हर्बल रंग खरीदे हैं. जिससे स्किन और आंखों को नुकसान न पहुंचे. उन्होंने बताया कि बाजार में काफी भीड़ दिखाई दे रही है. लोगों में होली का उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा है.
वहीं गोरखपुर के घंटाघर में रंग खरीदने आई अनुराधा श्रीवास्तव कहती हैं कि उन्होंने गुलाल खरीदा है. लोगों के अंदर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. बाजार में हर्बल रंग अधिक बिक रहे हैं. वो अधिक हानिकारक रंगों का इस्तेमाल नहीं करती हैं. गुलाल का अधिक इस्तेमाल करती हैं. जिससे कि परिवार के लोगों को इससे नुकसान न पहुंचे.
UP News: सीएम योगी ने निवेशकों से की ये खास अपील, कहा- सुरक्षा की पूरी गारंटी देगी सरकार