Gyanvapi Masjid Case: वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. राम मंदिर (Ram Mandir) आंदोलन की तर्ज पर हिंदू पक्ष जनता के बीच पहुंचने की तैयारी में है. जनजागरण अभियान के जरिए हिंदू पक्ष चेतना को जगाने का काम करेगा. हिंदू पक्ष ज्ञानवापी मुद्दे को जन मानस का मुकदमा बनाने की तैयारी कर रहा है. 30 जुलाई से ज्ञानवापी आंदोलन की शुरुआत होगी. जनता तक पहुंचने के लिए 'आदि विश्वेश्वर मंदिर' का मॉडल तैयार किया गया है.


राम मंदिर आंदोलन की तर्ज पर ज्ञानवापी का मुद्दा


आंदोलन का आधार ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारी जेम्स प्रिंसेप (James Prinsep) का नक्शा है. जेम्स प्रिंसेप के नक्शे को आधार बनाकर हिंदू पक्ष ने आदि विश्वेश्वर मंदिर का मॉडल तैयार किया है. पिछले सर्वेक्षण में मिले हिंदू धर्म के प्रतीकों, फोटो और नक्शे को बुनियाद बनाकर हिंदू पक्ष लोगों तक पहुंचेगा. बता दें कि ज्ञानवापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए बीती रात हिंदू पक्ष ने बड़ी बैठक की. बैठक में आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हुई. आज भी हिंदू पक्ष की ज्ञानवापी आंदोलन पर एक बैठक प्रस्तावित है.


हिंदू पक्ष चेतना जगाने के लिए चलाएगा अभियान


गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंची हुई है. मुस्लिम पक्ष ने याचिका दायर कर जिला जज के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से सर्वे कराने को चुनौती दी है. जिला जज के आदेश को चुनौती का आधार आर्टिकल 227 बनाया गया है. मंगलवार को एएसआई सर्वे पर रोक लगाने के लिए मुस्लिम पक्ष की ओर से दाखिल की गई याचिका पर करीब 50 मिनट तक सुनवाई हुई. आज भी इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच सुनवाई कर रही है. माना जा रहा है कि सुनवाई आज दोपहर तक पूरी हो जाएगी. शाम 5 बजे से पहले अदालत का फैसला भी आ सकता है. ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट की रोक का आदेश आज शाम 5 बजे तक प्रभावी है.


UP Weather Today: यूपी में छाई काली घटा, कई इलाकों में झमाझम बारिश, इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट