उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक हिंदू लड़की से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने और जबरन धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है, जिसके बाद सात लोगों को खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Continues below advertisement


जिले के एक गांव की निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि 31 अगस्त को रात आठ बजे उसकी 19 वर्षीय बेटी को गांव की ही निवासी नेहा बानो नामक महिला ने धोखे से अपने घर बुलाया और वहां पहुंचने पर नेहा के भाई सैफ खान (24) और अनुज अहमद (25) ने बेटी से दुष्कर्म किया.


तहरीर के मुताबिक आरोपियों ने लड़की से दुर्व्यवहार करके जबरन विवाह का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी.


UP News: अपनी ही सरकार में पुलिस के एक्शन को यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया बर्बर, कहा- कार्रवाई होगी...


आरोप है कि उसी दौरान गांव की मस्जिद के मौलाना ने शिकायतकर्ता महिला और उसकी बेटी को गलत तरीके से जबरन कलमा पढ़वा कर उनका धर्म परिवर्तन कराया जबकि इस दौरान गांव के छोटू खान, अतीक अहमद और इसरार अहमद भी वहां मौजूद रहे और इस कृत्य में सक्रिय रूप से शामिल रहे.


पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी


तहरीर में कहा गया है कि अगली सुबह महिला और उसकी बेटी ने घर पहुंचकर परिवार वालों को इस घटना की जानकारी दी.


शिकायत में कहा गया है कि परिजन ने आरोपियों का विरोध किया तो महिला के बेटे की सार्वजनिक रूप से पिटाई की गई और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई.


अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया की घटना के संबंध में मंगलवार को शिकायत मिलने के बाद आरोपियों सैफ खान, अनुज अहमद, नेहा बानो, छोटू खान ,अतीक अहमद, इसरार अहमद और गांव की मस्जिद के मौलाना समेत सात लोगों के खिलाफ कौशांबी थाने में मामला दर्ज किया गया है.


उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.