Kanpur News Today: एक कहावत है कि बदनामी इंसान को इतना मशहूर कर देती है कि उसे पहचानने वालों की कमी नहीं होती है. हालिया कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर हिमांशु मिश्रा नाम खूब हो रहा है. ऑनलाइन गेमिंग में वह कथित तौर पर 96 लाख रुपये हारने की वजह से खूब चर्चा में है.

हिमांशु मिश्रा को लेकर हर रोज नई जानकारी सामने आ रही है. अब हिमांशु मिश्रा को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जांच पड़ताल में उसका कानपुर कनेक्शन सामने आया है. दरअसल, हिमांशु कानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. बात पुख्ता करता है हिमांशु का कानपुर वाला घर, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहता था.

हिमांशु का कानपुर कनेक्शनहिमांशु मिश्रा के आधार कार्ड पर आज भी एक पता दर्ज है, आई ब्लॉक- 203, गुजैनी कानपुर. झूठे दावों और अफवाहों की तरह हिमांशु का यह पता भी एक तरह से झूठ के साये तले दब गया था. मौके पर जाने पर पता चला कि हिमांशु मिश्रा के इस घर में रहने की बात सच है. 

पता नहीं बदलने पर हैरानीकानपुर के इसी मकान में हिमांशु अपने माता-पिता के साथ रहता था, लेकिन तीन साल पहले वह अपना मकान रोशनी नाम की महिला को बेचकर बिहार चले गए. रोशनी ने बताया कि इस मकान को उन्होंने हिमांशु के पिता से खरीदा था. उन्होंने कहा कि हिमांशु के आधार कार्ड पर आज तक कानपुर के गुजैनी वाले घर का पता दर्ज है. 

ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शायद वह जान बूझकर इस पते का इस्तेमाल करना चाह रहा था, जिससे उसके किसी फ्रॉड या लेनदेन की कोई शिकायत करे तो पुलिस उसके असली घर पहुंचने की बजाय कानपुर के इसी पते पर पहुंचे. जि घर में फिलहाल रोशनी नाम की महिला रह रही हैं.

रोशनी ने तीन साल पहले खरीदा है ये घरहिमांशु के घर को खरीदने वाली रोशनी के मुताबिक, उन्होंने इस घर को तीन साल पहले ही खरीदा है. इस घर को उन्हें हिमांशु मिश्रा के पति हैं. रोशनी ने बताया कि उस समय हिमांशु यहीं रहता था, बताया जा रहा है कि उसका बचपन भी यहीं पर गुजरा.

रोशनी ने बताया कि हिमांशु का पता पूछते-पूछते कई लोग आज उनके दरवाजे को नॉक करते हैं, इसकी वजह यह है कि उसके आधार कार्ड पर आज भी यही पता दर्ज है. उन्होंने कहा कि यह हैरान करने वाला कि उसने आज भी आधार से यह पता नहीं हटवाया.

उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कानपुर के इस घर का पता आधार पर नहीं बदलवाने को लेकर हिमांशु की क्या मंशा है, ये हैरान करने वाला है. यहां की गलियों में हिमांशु और उसका परिवार रहा करता था, लेकिन उसे ऑनलाइन गेमिंग की ऐसी लत लगी कि पूरे परिवार को शहर छोड़ने पर मजबूर कर दिया और वह अपना घर बेच कर चले गए.

ये भी पढ़ें: