दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बाइक के डिवाइडर से टकराने से हुए हादसे में बाइक पर सवार तीन कांवड़िये में से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा. थाना सेक्टर-58 पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मेरठ से दिल्ली की तरफ बाइक से आ रहे तीन कांवड़िये 24 वर्षीय जीवन ज्योति, 25 वर्षीय सुमित और 23 वर्षीय आदित्य राज की तेज रफ्तार बाइक गौर ग्रीन सिटी के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने से हुए हादसे में इसमें जीवन ज्योति की मौके पर मौत हो गई सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल हो गए हैं गंभीर रूप से घायल सुमित और आदित्य को गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की देर रात मौत हो गई. हादसे के समय तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था और प्रतिबंधित लेन से तेज रफ्तार में जा रहे थे.
पुलिस यह पता लगा रही है कि तीनों कांवड़ लेकर आ रहे थे या कांवड़ियों के कपड़े पहनकर कहीं जा रहे थे. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है. पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. सूचना मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. परिजनों के मुताबिक, तीनों दो दिन पहले हरिद्वार जाने की बात कहकर निकले थे. हालांकि ये केदारनाथ चले गए थे. वहां से तीनों वापस को लौट रहे थे.