Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को श्री लंका (Sri Lanka) के उच्चायुक्त अशोक मिलिंडा मोरागोडा से मुलाकात की. ये मुलाकात सीएम योगी के सरकारी आवास पर हुई. इस दौरान उन्होंने श्रीलंका में स्थित अशोक वाटिका (Ashoka Vatika) की शिला मुख्यमंत्री को भेंट की. साथ ही वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) पर लगाने के लिए दो पेंटिंग्स भी सीएम को भेंट की. उन्होंने कहा कि श्रीलंका भी अपने यहां पर रामायणकाली स्थलों को विकसित करेगा. जिससे अयोध्या (Ayodhya) और श्रीलंका के बीच रिश्ते और मधुर हो सकेंगे.
मुख्यमंत्री और श्रीलंका के उच्चायुक्त के बीच हुई लंबी वार्ता में दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों और पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर विशेष तौर पर चर्चा हुई. इस दौरान श्रीलंका में रामायण काल से संबंधित विभिन्न स्थलों को विकसित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई, जिससे भारत और खासकर उत्तर प्रदेश के नागरिक श्रीलंका में मौजूद रामायणकालीन स्थलों के दर्शन का अवसर प्राप्त कर सकें. साथ ही श्रीलंका से बड़े पैमाने पर संजीवनी बूटी के पौधों को यूपी में लाकर लगाने के लिए भी मुख्यमंत्री से कहा है.
रामायणकालीन स्थलों को विकसित करेगा श्रीलंका
अशोक मिलिंडा मोरागोडा ने हाल के वर्षों में उत्तर प्रदेश में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यो को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि श्रीलंका और यूपी के मध्य रामायण काल से ही मधुर संबंध रहे हैं. ये वार्ता दोनों देशों के मध्य सांस्कृतिक और पर्यटन के क्षेत्र में अधिक सहयोग करने की दिशा में काफी अहम साबित होगी. अशोक मिलिंडा मोरागोडा 2020 से भारत में श्रीलंका के उच्चायुक्त हैं.
अशोक मिलिंजा ने कहा कि श्रीलंका रामायणकालीन स्थलों को विकसित करेगा, जिससे अयोध्या और श्रीलंका के बीच एक बार फिर से रिश्ते और प्रांगढ़ हो सकेंगे. श्रीलंकाई उच्चायुक्त ने अशोक वाटिका की शिलाएं भी लेकर आए थे जो उन्होंने सीएम योगी को भेंट की.
ये भी पढे़ं-