20 साल छोटीं हैं Sanjay Dutt की पत्नी उनसे- बॉलीवुड की इन 5 जोड़ियों में भी है इन्हीं की तरह उम्र का बहुत ज्यादा फासला
preetip | 11 Jan 2020 10:15 AM (IST)
जब किसी से प्यार हो जाता है तब उम्र का बंधन किसी को अलग नहीं कर सकता। बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपने से उम्र में काफी छोटे पार्टनर के साथ शादी की
Bollywood में अपनी पंसद से शादी करना बेहद आम बात हैं। वहीं कहते हैं ना जब किसी से प्यार हो जाता है तो ना तो किसी की उम्र दिखाई देती है और ना ही काम। आज हमारे बीच बॉलीवुड के ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपने प्यार के खातिर अपने से उम्र में काफी छोटे पार्टनर्स के साथ शादी की।
इस लिस्ट में सबसे पहले बाबा यानि संजय दत्त (Sanjay Dutt) और मान्यता दत्त (Manyata Dutt) का नाम शामिल है। मान्यता के साथ संजू बाबा की तीसरी शादी है। मान्यता दत्त, संजय दत्त से 20 साल छोटी हैं।
इस लिस्ट में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) जिन्होंने लगातार 15 सुपरहिट फिल्में देकर रिकॉर्ड बनाया। फिल्मों के अलावा राजेश खन्ना अपने निजी जिंदगी की वजह से भी काफी चर्चा में रहे थे। ये तो हम सभी जानते हैं कि राजेश खन्ना ने अपने से 16 साल छोटी लड़की यानि डिम्पल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी की। दोनों का अफेयर 3 साल तक चला और फिर 1973 में शादी कर ली। जब डिंपल की शादी हुई उस वक्त वो सिर्फ 16 साल की थीं और राजेश 31 के। डिंपल ने अपनी पहली ही फिल्म बॉबी (Bobby) के बाद राजेश खन्ना से शादी करके घर बसा लिया था।
इंडिया के मशहूर मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) का नाम भी शामिल है जिन्होंने 26 साल छोटी लड़की अंकिता (Ankita Konwar)से शादी की। मिलिंद सोमन ने पिछले साल यानि 2018 के अप्रैल के महीने में किया। जब दोनों की शादी हुई उस वक्त मीडिया में दोनों की जोड़ी को लेकर खूब खबरें बनी। शादी के वक्त जहां मिलिंद 53 साल के तो वहीं अंकिता सिर्फ 27 साल की थीं।
अब बात करते हैं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) की जोड़ी की। आज दोनों का नाम एक आइडल कपल के तौर पर लिया जाता है। दोनों की उम्र में 10 साल का फासला है। सैफ ने करीना से पहले एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) से शादी की थी जिनसे तलाक के बाद उन्होंने करीना से शादी की। इतना ही नहीं सैफ की पहली शादी में करीना ने उन्हें अकंल कहकर बधाई दी थी।
कबीर बेदी (Kabir Bedi) और परवीन दोसांझ (Parveen Dosanjh) के बीच भी 29 साल का फासला है। एक्ट्रेस परवीन दोसांझ और कबीर बेदी के बीच 10 साल का लंबा अफेयर था जिसके बाद दोनों ने शादी की थी। आपको बता दें कि कबीर बेदी ने परवीन से चौथी शादी की थी। कबीर बेटी की पत्नि परवीन उनकी बेटी पूजा (Pooja Bedi) बेटी से भी 4 साल छोटी हैं।