UP News: जेल में बिना पर्ची अपने गुर्गों से मिलता था अशरफ, अब अधिकारियों पर लटकी जांच की 'तलवार'
Bareilly News: इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर में अशरफ समेत पांच नामजद के अलावा बरेली जेल के अज्ञात अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा अशरफ के अज्ञात गुर्गों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

UP Crime News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) का भाई बरेली जेल (Bareilly Jail) में बंद है. जेल में उसे सुविधाएं पहुंचाने और सामान की सप्लाई करने के आरोप में बंदी रक्षक शिवहरि अवस्थी और दयाराम उर्फ नन्हें को गिरफ्तार किया गया है. बिथरी चैनपुर पुलिस ने एसओजी दोनों को सात मार्च को गिरफ्तार किया था. नन्हें बरेली जेल की कैंटीन में सामान सप्लाई का काम करता था. दोनों ने पुलिस को पूछताछ में कई राज बताए हैं. अब इस मामले की जांच कर रही एसआईटी दोनों की रिमांड लेने की तैयारी कर रही है.
अशरफ के लिए क्या-क्या करता था शिवहरि अवस्थी
बंदी रक्षक शिवहरि अवस्थी ने बताया है कि वह अशरफ के गुर्गों को अधिकारियों की इजाजत पर बिना पर्ची उससे मिलवाता था.बरेली जेल के कई अधिकारी और कर्मचारी भी जांच के घेरे में हैं. इनके बारे में पता लगाने के लिए एसआईटी अवस्थी और नन्हे को रिमांड पर लेने की तैयारी में है.दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने उनके मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिए थे.
दयाराम कैंटीन में सामान सप्लाई करने के साथ अशरफ को रुपये और उपहार पहुंचाता था. इनसे जेल अधिकारियों को उपकृत किया जाता था. वहीं अवस्थी अशरफ की उसके गुर्गों से मुलाकात कराता था. अब एसआईटी इन दोनों को रिमांड पर लेकर बाकी बातों की तहकीकात करेगी. उनके मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है. इसके साथ ही अतीक अहमद से लेकर अब तक उसकी और अशरफ की जेल में मदद करने वाले अफसर भी एसआईटी के निशाने पर हैं.
पुलिस ने दर्ज कराया है केस
इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर में अशरफ समेत पांच नामजद के अलावा बरेली जेल के अज्ञात अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा अशरफ के अज्ञात गुर्गों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. यह रिपोर्ट नई जेल के चौकी इंचार्ज अनिल कुमार की तहरीर पर दर्ज की गई है. इस मामले में नामजद किए गए लोगों में अतीक अहमद के जेल में बंद भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ,अशरफ के साले सद्दाम,लल्ला गद्दी,सैदपुर कुर्मियान निवासी दयाराम उर्फ नन्हें, शिवहरि अवस्थी के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
UP News: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर के भाई का शव संदिग्ध हालत में मिला, शरीर पर चोट के निशान
Source: IOCL





















