देश के कई हिस्सों में प्रचंड गर्मी हो रही है. मैदानी इलाकों में बढ़ते तापमान के कारण लोग काफी परेशान हैं. उधर उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बर्फबारी हुई है. जून के महीने में हो रही बर्फबारी राहत लोगों को गर्मी से राहत देने वाली है. 

बरसात के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रो में बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में चमोली के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. जून के महीने में बर्फबारी की ऐसी तस्वीरें वाकई सुकून देने वाली हैं.

चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. चारों और बर्फ से ढके सफेद पहाड़ देखने को मिल रहे हैं.

तीन से चार फीट मोटी बर्फ को देखकर सैलानी खुश हैं. बर्फबारी के बाद पारा भी काफी गिर गया है.

ये भी पढ़ें:

यूपी: कोरोना संक्रमण मुक्त होने वाला पहला जिला बना महोबा, यहां कोविड का एक भी मरीज नहीं

'शूटर दादी' चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम, सीएम योगी ने दिए निर्देश