Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार में हाल ही हुई भीषण बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. भीषण बारिश के बाद कई शहरों में जलभराव हो गया है और नदी-नीलों में पानी का स्तर बढ़ गया है, जिसके कारण लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में हरिद्वार की भीम गोड़ा क्षेत्र की सुखी नदी में अचानक फ्लैश फ्लड आया, जिसके बाद खतरनाक लहरों में एक कार फंस गई. वीडियो में दिखा गया है कि लहरें कितनी खतरनाक नजर आ रही है.

कार में सवार लोगों को उतरने का मौका मिला

बता दें कि एक कार सवार भारी सैलाब के बीच कार को लेकर निकला तो कार लहरों का सामना नहीं कर पाई और कार सैलाब में फंस गई, जिसके बाद गनीमत रही कि कार फंसी लेकिन आगे जाकर अटक गई, जिससे कार में सवार लोगों को उतारा जा सका और उनकी जान बाल-बाल बच गई.

वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी का स्तर इतना तेज है कि कोई भी इसमें बहने से बच नहीं सकता, लेकिन कार के अटक जाने की वजह से कार में सवार लोगों को उतरने का मौका मिल गया और उनकी जान बच गई. वरना ये हादसा कार में सवार लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता था.

लोगों ने हादसे का वीडियो भी रिकॉर्ड किया

बताया जा रहा है कि पिछले साल भी भारी बारिश के बाद हरिद्वार की सूखी नदी में दर्जनों कार बही थी, लेकिन जरा सी जल्दी की वजह से लोग अपने आपको हादसों का शिकार बना लेते हैं. लोग हादसों की खबरों से भी सबक नहीं ले रहे हैं कि भारी सैलाब के बीच कार निकालना कितना खतरनाक साबित हो सकता है.

वीडियो में देखा जा रहा है कि कार अटकी हुई है और लोगों ने इस भयावह हादसे का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने वीडियो देखने के बाद कहा कि कार ड्राइवर को इतने भीषण सैलाब के बीच कार नहीं निकालनी चाहिए थी और कहा कि कार अटकी नहीं होती तो उनकी जान भी जा सकती थी.