एक्सप्लोरर
Landslide in Rudraprayag: लैंडस्लाइड के चलते पहाड़ी से 'झरने' की तरह गिरे बोल्डर, रुद्रप्रयाग-गौरकुंड हाईवे बंद, देखें वीडियो
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भूस्खलन के कारण राजमार्ग को बंद करना पड़ा. इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिर रहे हैं और यात्री दोनों ही तरफ फंसे हुए हैं.

(बोल्डर गिरने से बंद हुआ राजमार्ग)
Uttarakhand News : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण भूस्खलन (Landslide) का दौर जारी है. रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड (Rudraprayag-Gaurikund) हाइवे नंबर-109 पर भूस्खलन के कारण बोल्डर गिर रहे हैं जिस कारण हाइवे को बंद कर दिया गया है. मार्ग बंद करने से पहले पैदल चलने वाले लोगों को भागकर आवाजाही करनी पड़ रही थी. बताया जा रहा है कि यह स्थिति केवल बांसबाड़ा की नहीं, बल्कि कई स्थानों में यही हाल है.
वीडियो में दिख रहा भयावह मंजर
इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिर रहे हैं. यह समझा जा सकता है कि इन रास्तों से होकर गुजरना कितना खतरनाक हो सकता था. राजमार्ग बंद करने के निर्णय से बड़ा हादसा होने से बच गया. वहीं, बोल्डर गिरने से राजमार्ग भी जाम हो गया है. दोनों ही तरफ गाड़ियां और पैदल यात्री फंस गए हैं.
भीरी-चोपता मोटरमार्ग हुआ ध्वस्त
बारिश के कारण सबसे अधिक नुकसान मोटरमार्गों को हो रहा है. शुक्रवार रात हुई बारिश के कारण रुद्रप्रयाग के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता को जोड़ने वाला भीरी-चोपता मोटरमार्ग भी आपदा की भेंट चढ़ गया. बारिश के कारण जगह-जगह मोटरमार्ग बंद हो रहे हैं और आम जनता की दिक्कतें बढ़ रही हैं. पल्द्ववाड़ी में मोटरमार्ग का एक हिस्सा पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया है. यहां पर मोटरमार्ग पैदल आवाजाही करने लायक भी नहीं बचा है. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ हाइवे पर भी जगह-जगह भूस्खलन जारी है.
ये भी पढ़ें -
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL























