Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते मंगलवार सत्संग के दौरान मची भगदड़ में सौ से अधिक लोगों की मौत के बाद पुलिस बाबा सूरज पाल उर्फ भोले बाबा के करीबियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. पुलिस ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार किया है. जिस पर बाबा के वकील एपी सिंह प्रतिक्रिया सामने आई है.

Continues below advertisement

हाथरस मामले में बाबा के वकील एपी सिंह ने कहा कि, "मैंने तो सुबह ही तमाम चैनलों में कहा था कि मधुकर को सरेंडर कराएंगे. हमने मधुकर को सरेंडर करने के लिए कहा था. हमने पुलिस को सूचित किया था, लेकिन पुलिस ने उसे अरेस्ट नहीं किया. हमारी जानकारी के बाद यह हुआ. उन्होंने कहा कि बाबा पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं. वह 35 मिनट पहले ही जगह छोड़ चुके थे, तो फिर वह कैसे पलटकर देख सकते हैं? उनको जानकारी नहीं थी. उनको घटना के बाद में पता चला.

तो इसलिये आश्रम में छिपे थे बाबा भोलेनाथउन्होंने कहा कि बाबा को कहीं छुपाया नहीं गया है. वह भागे नहीं, बल्कि आश्रम में सुरक्षित हैं. वह निकलते हैं तो जहां भी जाएं, मीडिया साथ पहुँचेगी और भीड़ इकट्ठी हो जाएगी और फिर से हंगामा होगा. इसलिए वह आश्रम में शांति से हैं. बाबा के कल्चर में पैर छूना, धूल लेना ऐसा कुछ नहीं है, बस लोगों की आस्था है. लेकिन असल में हड़कंप मचा था क्योंकि कुछ बाहरी लोग घुस गए थे और हंगामा मचाया, जिस वजह से यह पूरा मामला हुआ. असामाजिक तत्वों की वारदात पर जांच हो रही है.

Continues below advertisement

वकील एपी ने कहा कि आगे भी मैं खुलकर कहता हूँ कि जिन लोगों को ज़रूरत की चीजें मिली हैं, जिनकी मौत हुई है या जो घायल हुए हैं, हमारी तरफ़ से उनकी पूरी मदद की जा रही है. उनके इलाज का पूरा ख़र्च उठाया जा रहा है. हम अपनी तरफ़ से पूरी मदद कर रहे हैं. आगे भी जांच में जितना सहयोग होगा, बाबा की जैसी भी ज़रूरत पड़ेगी, वह सामने होंगे. मैं सामने रहूँगा. उनकी जगह पर जो भी होगा, जैसे भी होगा, हम सहयोग करेंगे.'

ये भी पढ़ें: 'बालिकाएं शिक्षा-खेल में देश-प्रदेश का नाम रोशन करें', गोरखपुर में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ