Hathras News: यूपी के हाथरस (Hathras) जिले के थाना सादाबाद क्षेत्र के गांव जटोई में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आयोजकों की पुलिसकर्मियों से भिड़ंत हो गई. कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की कर दी. इससे वहां पर खासा हंगामा खड़ा हो गया. आयोजकों का आरोप है कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भगवान गौतम बुद्ध और बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान किया. सूचना पाकर सीओ सिटी और अपर पुलिस अधीक्षक भी देर रात गांव पहुंच गए थे और मामले को शांत करने में लग गए.


दरअसल, पिछले कई दिन से गांव जटोई में एक धार्मिक आयोजन चल रहा था. बुधवार को इस आयोजन का एक विवादास्पद वीडियो वायरल हुआ. कुछ लोगों ने इसकी जानकारी इलाके की पुलिस चौकी को दी तो पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए. पुलिसकर्मियों ने जब आयोजकों से इस कार्यक्रम की अनुमति दिखाने के लिए कहा तो आयोजकों से पुलिसकर्मियों की भिड़ंत हो गई. बता दें कि इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों से मारपीट और अभद्रता की. इससे वहां पर हंगामा खड़ा हो गया.


क्या है पूरा मामला?
आयोजकों का कहना है कि पुलिस ने वहां आकर तोड़फोड़ की और बाबा साहब डॉ. बीआर आंबेडकर और भगवान गौतम बुद्ध के चित्रों को जमीन पर फेंक दिया. सूचना पाकर कोतवाली निरीक्षक सादाबाद के अलावा देर रात सीओ सिटी और अपर पुलिस अधीक्षक भी वहां पहुंच गए. मौके पर काफी पुलिस बल तैनात था. अधिकारी मामले को शांत करने में लगे थे. पुलिस ने इस मामले में 16 नामजद तथा 50-60 अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 


डीएसपी ब्रह्म सिंह ने बताया कि थाने की जटोई चौकी के इंचार्ज सिपाही के साथ फेसबुक पर पोस्ट हुए आपत्तिजनक वीडियो के सिलसिले में गांव गए तो उनसे अभद्रता हुई. मामले में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गांव में किसी से कोई अभद्रता नहीं की है. 


यह भी पढ़ें:-


UP News: 'जोशीमठ में बड़ी त्रासदी के बावजूद नींद से नहीं जागी सरकार', अखिलेश यादव ने की उचित मुआवजे की मांग