Hathras News: यूपी के हाथरस में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के फेरों के बीच दुल्हन ने अचानक अग्निकुंड में लात मार दी और दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद दुल्हन बिना किसी की बात सुने मंडप से चली गई. दुल्हन का ये रूप देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस घटना के बाद शादी समारोह में हंगामा मच गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया, जिसके बाद बिना शादी के दूल्हा लौट गया. 


खबर के मुताबिक. 23 नवंबर को हाथरस जिले नवल गांव में रहने वाले जितेंद्र की शादी टूंडला की रहने वाली भावना से शादी हो रही थी. शादी समारोह यहां एक गेस्ट हाउस में आयोजित किया था. दोनों तरफ के रिश्तेदार आए हुए थे. सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था. पहले जयमाला हुई और फिर इसके बाद बारातियों और घरातियों ने खाना भी खाया. 


तीसरे फेरे पर दुल्हन ने मंडप को मारी लात
जयमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन के फेरे शुरू हुए. मंडप के आसपास सभी परिवार और रिश्तेदार बैठे थे. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. पंडित जी ने मंत्रोच्चारण शुरू किए और फिर फेरे शुरू हुए, तीन फेरे होने के बाद अचानक दुल्हन को इतना गुस्सा आया कि उसने एकदम फिल्मी स्टाइल में अग्निकुंड में जोर से लात मारी और शादी से इनकार कर दिया. 


दूल्हे पर लगाया शराब पीने का आरोप
दुल्हन ने इतनी तेज लात मारी की अग्नि कई लोगों पर भी जा गिरी. इसके बाद वो दनदनाती हुई मंडप से चली गई. ये देखकर हर कोई हैरान रह गया. दुल्हन ने आरोप लगाया कि वो उस लड़के से शादी नहीं करेगी क्योंकि उसने शराब पी हुई है और वो शराबी है. वहीं दूसरी तरफ वर पक्ष का आरोप है कि लड़की का प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसलिए उसने ये कांड किया है. इस विवाद बढ़ने के बाद मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराया. इसके बाद दूल्हा बिना शादी के बारात वापस ले गया.


Silkyara Tunnel Rescue Live: टनल के अंदर तीन मजदूरों की तबीयत बिगड़ी, परिजनों से बात कर हुए भावुक, ऑगर मशीन टूटी