Hathras News: हाथरस (Hathras) में एक लड़की उस समय चर्चा का विषय बन गई जब वह दुल्हन के जोड़े में परीक्षा देने कॉलेज पहुंच गई. दरअसल, हाथरस के सादाबाद के महाराजा अग्रसेन गर्ल्स इंटर कॉलेज में शादी के जोड़े में पेपर देने आई युवती ने सभी की नज़रों में शिक्षा की अहमियत को बड़ा दिया. फेरे होने के बाद शादी के लाल जोड़े में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने पहुंची एक छात्रा ने सबको उसकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया.


दुल्हन के साथ मारपीट, दहेज की मांग की घटनाएं तो अक्सर सामने आती रहती हैं, पर शिक्षा का असली मतलब तो तब समझ में आता है, जब मायके के साथ ससुराल भी उसकी हौसला अफजाई करने के लिए आगे बढ़ जाता है और शिक्षा के लिए बेटा बेटी नहीं बल्कि दुल्हन को भी परीक्षा दिलाने के लिए उसका हौसला बढ़ाता है. ये घटना तब और भी ख़ास हो गई जब परीक्षा के बाद दुल्हन को लेने उसका पति शेरवानी में परीक्षा केंद्र पहुंच गया. 


क्या है पूरा मामला?
हाथरस के गांव नगला बेरू की रहने वाली एक छात्रा रीमा इंटरमीडिएट की छात्रा है, जिसकी शादी मंगलवार को हुई तो वहीं बुधवार को रीमा की विदाई होनी थी, लेकिन बुधवार को उसके इंटरमीडिएट कला वर्ग की परीक्षा थी. विदाई से पहले मेहंदी और लाल जोड़े में सजी दुल्हन परीक्षा देने पहुंच गई. दुल्हन जब शादी के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची तो सब हैरान रह गए. 


शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद  बुधवार को रीमा अपनी कला वर्ग की परीक्षा देने कॉलेज आई थी. सुबह 8 बजे से 11.15 तक रीमा ने अपनी परीक्षा दी, उसके बाद कॉलेज के स्टाफ ने रीमा और उसके पति के साथ फोटो शूट किया और रीमा का पति रीमा को अपने साथ ले गया. दुल्हन रीमा ने बताया कि मेरी कला वर्ग की 12 वीं की परीक्षा थी, जिसके लिए मैं कॉलेज आई हूं और पेपर देने के बाद मेरी विदाई होगी. पति और अन्य ससुरालवालों ने मेरा हौंसला भी बढ़ाया है, जिससे में शादी के जोड़े में ही अपनी परीक्षा दे सकी. वहीं दूल्हा भी परीक्षा देने आई रीमा का इंतजार करता रहा और परीक्षा समाप्त होने के बाद रीमा को अपने साथ ले जा सका.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबंधन पर दिया जवाब, जातीय जनगणना को लेकर केशव प्रसाद मौर्य पर कसा तंज