बिहार में कांग्रेस पार्टी की वोटर अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर चौतरफा विरोध हो रहा है. पीएम मोदी के परिवार को लेकर दी गई टिप्पणी से बीजेपी सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि आक्रोश में हैं. उन्होंने इस बयान की कड़ी निंदा की है.

Continues below advertisement


अनूप वाल्मीकि ने कहा, 'राजनीति में इस तरह के बयान परिवार के लिए नहीं देने चाहिए. राजनीति अपनी जगह अलग है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर दिए गए बयान पर कार्रवाई होना भी जरूरी है. सांसद ने मांग की है कि जल्द से जल्द बयान देने वाले लोगों की सदस्यता रद्द की जाए.


अलीगढ़ को हरिगढ़ करने की सांसद ने की मांग


सांसद अनूप वाल्मीकि ने यह भी कहा कि अलीगढ़ का नाम 'हरिगढ़' होना बेहद जरूरी है, पुराने समय में क्या कुछ रहा उससे मतलब नहीं है, लेकिन मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंच के माध्यम से अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने की मांग की थी और हम भी यही मांग करते हैं कि जल्द से जल्द अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ किया जाए.


सांसद ने सुनी लोगों की समस्याएं


सांसद ने बताया कि, आज 150 से ज्यादा समस्याओं का निस्तारण किया गया. साथ ही अलग-अलग अधिकारियों से बातचीत की गई. सांसद ने कहा कि पहले के समय में नेता लोग ट्रांसफार्मर की समस्या सुना करते थे, लेकिन आज के समय में तमाम समस्याओं से आम जनता को निस्तारण मिल रहा है.


अनूप वाल्मीकि ने तहसील इगलास के वनखंडी मंदिर के परिसर में आम जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए है. सांसद ने कहा जिस तरह से लगातार अधिकारियों से बातचीत की कहीं ना कहीं आम जनता को न्याय का भरोसा भी अधिकारियों के द्वारा दिया गया है.


ये भी पढ़ें: नोएडा में टेम्पर्ड ग्लास मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- '25 लाख रोजगार के अवसर'