Hathras News: हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में रेप के आरोप में जेल से पैरोल पर छूटे आरोपी ने 50 साल पहले ही अपनी चल-अचल संपत्ति को बेच दिया था. इसके बाद वह दिल्ली में नाम बदलकर कपड़े का व्यापार कर रहा था. मुखबिर की सटीक सूचना पर एसओजी टीम के साथ मिलकर हाथरस जंक्शन कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार के इनामी रघुनंदन को गिरफ्तार कर लिया.


हाथरस एसपी ने दी जानकारी


हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त रघुनंदन उर्फ रघुनी उपरोक्त वर्ष 1989 में माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज से पैरोल पर बाहर आने के बाद अपना घर, चल-अचल संपत्ति बेचकर फरार हो गया था. जिसके उपरांत अभियुक्त रघुनंदन उर्फ रघुनी उपरोक्त के बारे में कोई जानकारी गांव और अन्य लोगों को नहीं थी. पुलिस द्वारा अभियुक्त रघुनंदन उर्फ रघुनी उपरोक्त के ग्राम रतनगढ़ी में जानकारी की गई तो बताया गया कि अभियुक्त का कुछ पता नहीं है. गांव में आना-जाना नहीं हुआ शायद उसकी मृत्यु हो चुकी है.


Mainpuri Crime News: जमीनी विवाद में मैनपुरी में भतीजे ने की चाचा की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस


दिल्ली में रह रहा था आरोपी


जिसके उपरांत टीमों को जानकारी मिली कि अभियुक्त रघुनंदन उर्फ रघुनी उपरोक्त अपनी चल-अचल संपत्ति बेचकर अपनी पहचान छुपाकर अपने बच्चों सहित किराये के मकान में बुराड़ी संतनगर, दिल्ली में रह रहा है. वो दिल्ली में ही कपड़े की दुकान पर काम करता है और फरार होने के बाद कभी अपने गांव नहीं लौटा. थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा अभियुक्त को मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर बुराड़ी संतनगर, दिल्ली से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Fatehpur Crime News: फतेहपुर में दिनदहाड़े व्यापारी की ईंट से कुचलकर हत्या, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस