देहरादून, एबीपी गंगा। कांग्रेस अध्यक्ष के पद से राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। इसी कड़ी में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। रावत असम के प्रभारी भी थे। उन्होंने राहुल गांधी से आग्रह किया है कि वो कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहें। इस्तीफा देने के बाद हरीश रावत ने कहा कि मुझे भविष्य में पद की लालसा नहीं है। मैंने पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन पार्टी के लिए आगे भी काम करता रहूंगा।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कल यानी बुधवार को कांग्रेस के अध्यक्ष पद से औपचारिक तौर पर अपना इस्तीफा दिया। राहुल ने चार पन्नों की चिट्ठी ट्विटर पर पोस्ट भी की थी। इस चिट्ठी में उन्होंने खुद को लोकसभा चुनाव में मिली हार के लिए जिम्मेदार बताया है। राहुल ने चिट्ठी में लिखा, 'पार्टी को नए बदलाव की जरूरत है। ऐसे में वो अपने पद से इस्तीफा देते हैं।' इसके अलावा राहुल ने जल्द से जल्द नया अध्यक्ष चुन लेने की बात भी कही है। हालांकि राहुल ने साफ किया है कि वो नए अध्यक्ष पद के लिए किसी का नाम नहीं सुझाएंगे।

राहुल के इस्तीफा देने के बाद उनकी बहन और पार्टी में महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने भाई की तारीफ की है। प्रियंका गांधी ने कहा कि 'इस तरह का फैसला लेने का साहस बहुत कम लोगों में होता है। मैं उनके इस फैसला का सम्मान करती हूं।'