Uttarakhand News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार से सांसद (Haridwar MP) रमेश पोखरियाल निशंक (Former Union Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने विकास भवन में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. निशंक ने कई विभागों द्वारा काम में की जा रही है लापरवाही और निम्नस्तरीय काम कराए जाने पर गहरी नाराजगी प्रकट की. इसे लेकर उन्होंने कई विभागों के अधिकारियों को फटकार लगाई.


निशंक ने कहा कि अधिकारी दफ्तर में बैठने की बजाए धरातल पर जाकर कामों की समीक्षा करें तभी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में पता चलेगा. अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तब उन्हें असलियत का एहसास होगा और तभी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचेगा.


जल्द काम पूरा करने के निर्देश
निशंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य के विकास के लिए चलाई जा रही है केंद्रीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को इन योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक में रानीपुर क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान ने जल संस्थान और जल निगम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर उंगली उठाते हुए कहा कि इनमें से कई योजनाओं पर निर्माण की जो सामग्री प्रयोग की गई वह बहुत निम्न स्तरीय थी जिससे यह योजनाएं बीच में ही दम तोड़ गईं.


इसपर सांसद निशंक ने जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन से ऐसे निम्नस्तरीय कार्यों की जांच कराने की बात कही. मुख्य विकास अधिकारी ने जल्द ही इन परियोजनाओं की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. इस बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल थे.


UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव के लिए नई रणनीति पर काम कर रही BJP, यहां पढ़ें- 2024 से पहले यह कितना अहम