Uttarakhand News: अहमदाबाद (Ahmadabad) में मुस्लिम युवकों के कथित रूप से पहचान छुपाकर गरबा (Garba) में घुसने के मामले में हरिद्वार (Haridwar) के संत समाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. गराब में मुस्लिम युवकों के जाने पर संतों ने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही मुस्लिम समाज से भी अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम समाज के लोगों को हिंदू पूजा पद्धति में आना है तो वो पहले घर वापसी करें और उसके बाद ही किसी हिंदू पूजा पद्धति में शामिल हों.


वहां कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी - शंकराचार्य़ राजराजेश्वराश्रम


हरिद्वार में शंकराचार्य राजराजेश्वरश्रम ने कहा कि इस्लामिक आतंकवाद भारत ही नहीं पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है. इस्लाम से जुड़े लोग अपनी पहचान छुपाकर आज उत्तराखंड के बद्रीनाथ और केदारनाथ में भगवा वस्त्र धारण कर प्रसाद बेचने का कार्य कर रहे हैं. गुजरात में गरबा के दौरान अपनी पहचान छुपाकर मुस्लिम युवक वहां जा रहे हैं. इससे वहां कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. गुजरात पुलिस द्वारा समय रहते ही इस पर कार्रवाई की गई है.


पीएफआई से जुड़े नजर आते हैं - रवींद्र पुरी


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी का कहना है कि अगर मुसलमान युवकों को गरबे में आना है तो पहले उनको घर वापसी करनी चाहिए अगर वह हमारे देवी-देवताओं को मानते हैं, अगर वह हमारे देवी-देवताओं को नहीं मानते हैं तो उन्हें गरबा में नहीं आना चाहिए क्योंकि जब हमारे देवी-देवताओं के भजन उनको पसंद नहीं है तो गरबे में उनका क्या काम है और इस तरह से गरबे में आकर विवाद पैदा करेंगे. यह अनुचित बात है क्योंकि उन युवकों द्वारा अपनी पहचान छुपाई गई थी और यह लोग पीएफआई से जुड़े हुए नजर आते हैं.


UP By-Election 2022: यूपी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव का एलान, 3 नवंबर को होगी वोटिंग


निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर ने कही यह बात


वहीं, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि का कहना है कि केंद्र सरकार या किसी भी राज्य की सरकार हो ऐसे लोगों की जांच करनी चाहिए. गुजरात में गरबे के दौरान हुई घटना के बाद लोग जागरूक हुए हैं. गुजरात पुलिस द्वारा समय रहते उन लोगों को पकड़ा गया. आज देश भर में मुस्लिम समाज के कई ऐसे लोग हैं जो ऐसी घटनाओं को कर रहे हैं. सरकार को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.


ये भी पढ़ें -


Auraiya: बाजरे के खेत में मिला लापता लड़की का शव, रेप के बाद हत्या का शक, 10 टीमें लगाकर पुलिस कर रही जांच