Haridwar News: धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) में देश और विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आकर गंगा में डुबकी लगाते हैं. भारी भीड़ आने के कारण हरिद्वार में जगह-जगह जाम की स्थिति देखने को मिलती है. इससे बाहर से आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पुलिस द्वारा जाम की स्थिति को खत्म करने के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. एक दिसंबर से यह प्लान पूरी तरह से लागू किया जाएगा. इसी के साथ सभी यूनियन के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है,
ई- रिक्शा वाहन के लिए 16 रूट निर्धारित एसपी क्राइम रेखा यादव (SP Crime Rekha Yadav) का कहना है कि धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इस कारण ट्रैफिक व्यवस्था की समस्या बनी रहती है. जाम की स्थिति को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से प्लान बनाए जा रहे हैं. पहले चरण में ई-रिक्शा वाहन के लिए 16 रूट निर्धारित किए गए हैं, जिसमें निर्धारित संख्या में ई रिक्शा चलाएं जाएंगे. बता दें कि एक दिसंबर से यह प्लान पूरी तरह से लागू किया जाएगा. इसको लेकर सभी यूनियन के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है, जो ई-रिक्शा चालक यूनियन में नहीं है उनके लिए ट्रैफिक ऑफिस में व्यवस्था की गई है.
पास प्राप्त रिक्शों को हाईवे पर मिलेगी एंट्रीइस ट्रैफिक ऑफिस से वो अपने रूट की जानकारी ले सकते हैं. वहीं हाईवे पर ई रिक्शा प्रतिबंधित रहेगा, मगर किसी भी स्थिति में ट्रैफिक पुलिस ऑफिस से पास प्राप्त कर ई-रिक्शा को हाईवे पर चलने दिया जाएगा. इनका कहना है कि यह व्यवस्था एक दिसंबर से लागू होगी, जो भी इस व्यवस्था का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
UP By-Election 2022: खतौली में वोटिंग से पहले जयंत चौधरी को बड़ा झटका, कई बड़े नेता BJP में शामिल