हरिद्वार के जिला कारागार में चल रही रामलीला में आज सीता के स्वयंवर के बाद राम बरात का आयोजन किया गया. इस मौके पर हरिद्वार की जिला कारागार में बंद कैदियों द्वारा राम बारात में जमकर डांस किया गया. राम बरात की जिला कारागार में तपस्थली से प्रारंभ होकर एकलव्य बेरिंग तक निकाली गई जिसमें सभी कैदियों ने प्रतिभाग किया.


राम बारात के दौरान जिला कारागार में बंद कैदी नाचते हुए दिखाई दिए. आपको बता दें, ऐसा पहली बार हो रहा है कि हरिद्वार की जिला कारागार में रामलीला का आयोजन हो रहा है और उसमें आज राम बरात निकाली. हरिद्वार जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया की आज जेल में चल रही रामलीला में सीता के स्वयंवर के बाद जिला जेल की तपस्थली से राम बारात प्रारंभ की गई जिसका समापन एकलव्य बैरिंग में किया गया.


कैदियों ने साथ मिलकर खीर-पूरी खाई- जेल अधीक्षक


मनोज आर्या ने आगे बताया कि, जैसा कि बरात आने पर उसका स्वागत किया जाता है उसी तरह बरात का स्वागत भी एकलव्य बैरिंग में बड़े ही उत्साह से किया गया. इस खुशी के माहौल पर जिस तरह बारातियों के स्वागत में पकवान बनाए जाते हैं आज जिला कारागार में खीर पूरी सब्जी बनाई गई. इस खीर-पूरी को सभी कैदियों ने एक साथ मिलकर बैठकर खाया.


कैदी इस तरह के आयोजनों से हो रहे खुश- जेल अधीक्षक


साथ ही जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से कैदियों में आपसी मेलजोल भी बढ़ रहा है. इसके साथ-साथ ही काफी दिनों बाद कैदियों के चेहरे पर आज मुस्कुराहट देखने को मिली है. आज कैदियों ने जिस तरह राम बरात में झूम कर नाचे हैं उससे साफ दिख रहा था कि कैदी जेल में इस तरह के आयोजनों से प्रसन्न हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें.


Lakhimpur Kheri News: राकेश टिकैत बोले- पुलिस की हिम्मत नहीं कि मंत्री के बेटे से पूछताछ करे, गुलदस्तों वाला रिमांड है