हरिद्वार में बुधवार को कांवड़ मेला समाप्त हो गया. हालांकि प्रशासन और नगर निगम के सामने कूड़े कचरे को साफ करना बड़ी चुनौती है. कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे कांवड़िए शहर भर में हजारों टन कूड़ा छोड़ गए हैं. यहां हर की पैड़ी, मालवीय घाट समेत तमाम गंगा घाटों और दूसरे रास्तों पर हर तरफ कूड़ा कचरा और प्लास्टिक की थैलियां नजर आ रही है.

नगर निगम की ओर से कूड़े को उठाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार शाम से ही नगर निगम की टीमें शहर भर में पसरे हुए कूड़े को साफ करने में जुट गई. नगर आयुक्त ने जानकारी दी कि कूड़ा उठाने के लिए एक्स्ट्रा मैन पावर लगाई गई है. 48 घंटे के भीतर हरिद्वार के सभी प्रमुख स्थानों से कूड़ा उठा लिया जाएगा.

वहीं हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण भी शहर की सफाई में जुटा हुआ है. HRDA के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह और सचिव मनीष सिंह के अलावा अधिकारी भी सफाई व्यवस्था में लगे रहे.

जल्द ही शुरू होगा महा स्वच्छता अभियान

विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अंशु सिंह ने बताया कि विकास प्राधिकरण जल्द ही नगर निगम और तमाम स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर महा स्वच्छता अभियान चलाएगा. इसके साथ ही हम हरिद्वार वीडियो से अपील करते हैं कि वह कूड़े को डस्टबिन में ही डालें जिससे कि कूड़े का निस्तारण किया जा सके अगर कूड़ा 10 दिन के अलावा इधर-उधर फैला हुआ होता है तो हमारी डायरेक्शन बदल जाती है.

 डस्टबिन में डालें कूड़ा तो निस्तारण आसान

हरिद्वार आए कांवड़ियों ने स्वच्छता को देखते हुए कहा कि हरिद्वार में करोड़ों कांवड़िए आते हैं और उनकी वजह से हरिद्वार के हर कोने में कूड़ा करकट हो जाता है. यदि कांवड़िए कूड़े करकट को डस्टबिन में डालें तो प्रशासन का काम भी आसान हो जाएगा और कूड़े का निस्तारण भी सही तरीके से हो पता है.