Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में हरदोई (Hardoi) की बिलग्राम पुलिस के लिए चुनौती बने चोरों ने बीजेपी नेता (BJP leader) के घर पर धावा बोलते हुए वहां से लाखों की नगदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया. इससे पहले भी कई चोरियां हो चुकी हैं. लगातार हो रहीं चोरी की वारदातों से लोगों की नींद हराम हो गई है. वहीं पुलिस (Hardoi Police) का दावा है कि जल्द ही इस तरह की वारदातों पर लगाम लगाई जाएगी. यह घटना बिलग्राम कस्बे के मोहल्ला रफैय्यत गंज निवासी सभासद हरीशचंद्र राठौर जो कि बीजेपी से चेयरमैन के दावेदार भी हैं के घर की है.


उठा ले गए कीमती सामान का बक्सा
बीजेपी नेता के घर बुधवार की रात घुसे चोरों ने लाखों के माल और जेवर पर हाथ साफ कर दिया. गुरुवार को इस घटना का पता चलते ही वहां हड़कंप मच गया. इससे पहले भी इसी मोहल्ले में अजीज अहमद और रज्जन सैनी के घरों से लाखों की चोरी हो चुकी है. इस बारे में हरीशचंद्र राठौर का कहना है कि डेढ़ लाख रुपये की नगदी, सोने की जंजीर, कान के कुंडल, झाले, पांच जोड़ी चांदी की पायल के अलावा और भी कीमती सामान बक्से में रखा हुआ था. घर में घुसे चोर यह बक्सा उठा ले गए. 


घटना की छानबीन में जुटी है पुलिस
कस्बे में फिर एक बार हुई चोरी की घटना का पता चलते ही वहां पहुंची पुलिस ने सारे घर की छानबीन की, कमरों से लेकर छत पर पहुंच कर चोरों के पकड़ने के लिए सबूत तलाशे गए. इस तरह लगातार हो रही चोरियों की वजह से इलाके के लोगों की नींद हराम हो गई है. हालांकि इस बारे में हरदोई के एएसपी अनिल कुमार यादव का दावा है कि जल्द ही इस तरह की वारदातों का खुलासा कर दिया जाएगा.


Rishabh Pant Accident: बात कर रहे हैं ऋषभ पंत, खतरे से हैं बाहर, अस्पताल के डॉक्टरों ने दिया बड़ा अपडेट, जानिए- क्या कहा?