Hardoi News: हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र के नंदोली गांव में खेतों की तरफ जा रहे किसानों पर बाघ ने हमला कर दिया. इसमें तीन किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पंजे के निशान देखकर बाघ होने की पुष्टि की है.
कासिमपुर थाना क्षेत्र नंदोली गांव निवासी भैयालाल (46), मुकेश (30) दोपहर खेत जा रहे थे. साथ में दिबियापुर माधौगंज निवासी भैयालाल का बहनोई पुतान भी था. गांव से कुछ दूर तालाब के किनारे झाड़ियों से निकले जंगली जानवर ने अचानक तीनों पर हमला कर दिया. इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. सूचना पाकर पुलिस और वन विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को बेहंदर सीएचसी भिजवाया. जहां से उन लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया गया.
डीएफओ ने दी ये जानकारी
मौके पर पहुंची संडीला और कछौना की वन विभाग की टीमें घेराबंदी कर जंगली जानवर की तलाश करती रही है लेकिन सफलता नहीं मिली. डिप्टी रेंजर बृजेश सिंह ने बताया कि जंगली जानवर की तलाश में टीमें लगाई गईं हैं. डीएफओ रविशंकर शंकर शुक्ला ने जंगली जानवर के पंजों के निशानों को वर्ल्ड वाइल्ड लाइन की टीम को भेजा. टीम ने जांच के बाद इन पंजों के बाघ का होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कासिमपुर से सटे उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में बाघ का आतंक था. अनुमान लगाया जा रहा है यह वही है. बाघ की तलाश के लिए दुधवा नेशनल पार्क की टीम और लखनऊ हेडक्वार्टर भी सूचना दी गई है. पिंजड़ा भी मंगाया गया है.
ये भी पढ़ें-
PM Modi in Uttarakhand: विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, बोले- इन लोगों ने दोनों हाथों से उत्तराखंड को लूटा