Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में हरदोई (Hardoi) के सण्डीला कोतवाली में एक लेखपाल पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और फिर गर्भपात (Abortion) कराने का मामला दर्ज किया गया है. लेखपाल इस समय लखनऊ (Lucknow) में तैनात है. आरोप है कि उसने हरदोई में तैनाती के दौरान महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए. उसके बाद जब महिला गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करवा दिया.
शादी की बात पर संबंधसण्डीला में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में एक महिला ने आरोप लगाया है कि लखनऊ के बख्शी का तालाब में तैनात लेखपाल सत्यपाल संडीला में तैनाती के दौरान उसके घर पर आता था और लेखपाल सत्यपाल ने बताया था कि उसकी पत्नी का निधन 12 साल पहले हो चुका है. महिला के पति का भी देहांत हो चुका है. लिहाजा दोनों में पहले शादी की बात हुई. उसके बाद वह संबंध बनाने लगा.
दर्ज की गई एफआईआरमहिला का आरोप है कि जब वह गर्भवती हो गई तो 2 महीने पहले लेखपाल ने जबरन उसका गर्भपात करा दिया. महिला ने आरोप लगाया है कि अब आरोपी लेखपाल से शादी की बात कही जाती है तो वह धमकी देता है. सत्यपाल वर्तमान में बख्शी का तालाब लखनऊ ग्रामीण में लेखपाल के पद पर तैनात है. कोतवाली संडीला पुलिस ने इस मामले में महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी लेखपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
एसपी ने क्या बतायाएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि, सण्डीला निवासी एक महिला द्वारा बताया गया है एक लेखपाल जो की वर्तमान में लखनऊ ग्रामीण में तैनात है वो पहले सण्डीला में था. उसने महिला को शादी का झांसा देकर कई बार संबंध बनाए और अब शादी करने से इनकार कर रहा है. इस संबंध में उसके द्वारा रेप करने का और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है. जांच करके जो भी सच पाया जाएगा उसके अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.