Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का चुनावी बिगुल बज चुका है.राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को टिकट भी दे दिया है. उम्मीदवारों ने अपना नामांकन करना भी शुरू कर दिया है. ऐसे में हरदोई में भारतीय कृषक दल के प्रत्याशी प्रदीप कुमार का अलग ही नजारा देखने को मिला.यहां जब प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने घोड़ा गाड़ी में बैठकर आया और जब सड़क पर मौजूद सबकी नजर गई तो जो भी उसे देखता बस देखता ही रह गया. दरअसल सभी प्रत्याशियों से सबसे अलग अंदाज में यह भारतीय कृषक दल का प्रत्याशी घोड़ा गाड़ी पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा.



हरदोई में तांगा पर बैठकर एक प्रत्याशी अपना नामांकन करने पहुंचा. यहां हरदोई सदर सीट से भारतीय कृषक दल के प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने नामांकन किया है.राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज दीक्षित के साथ नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी ने कहा कि पैसे न होने के कारण साधन न जुटा सका. ऐसे में तांगा घोड़ा गाड़ी ही मुहैया हुई उसी से नामांकन करने आ गया. अगर जनता ने साथ दिया तो किसानों की समस्याओं को उठाएंगे. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महाराणा प्रताप से उनके चेतक से प्रेरणा लेकर प्रत्याशी ने नामांकन कराया है.





नामांकन करने तांगा घोड़ा से आया प्रत्याशी
भारतीय कृषक दल से नामांकन करने वाले प्रदीप कुमार ने बताया कि साधन नहीं था. नामांकन तो करके आना ही था. पैसा भी नहीं था. तांगा घोड़ा था. उसी से आ गया है. उन्होंने यह भी कहा कि दौड़ भाग कर वह चुनाव लड़ लेंगे. अगर जनता ने सहयोग किया तो किसानों की समस्याओं को उठाएंगे.


भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज दीक्षित ने कहा कि किसानों मजदूरों नौजवानों बेरोजगारों की आवाज भारतीय कृषक दल बन कर आया है.कहा कि देश में अरबों रुपए का चंदा पार्टियों को मिला है. इस चंदे पर चुनाव न लड़ा जाए. पैसा जनता का है. उसके लिए लड़ा जाए.उन्होंने कहा महाराणा प्रताप ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी. चेतक ने साथ दिया था. उन्हीं से प्रेरणा लेकर उनका प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करने आया है.


ये भी पढ़ें: 'सरकारी नौकरी लगने के बाद वो बदल गई', पति ने परामर्श केंद्र में की पत्नी की शिकायत