Hardoi Police Recovered Illegal Weapons: हरदोई (Hardoi) में एसपी राजेश द्विवेदी (Rajesh Dwivedi) की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन पाताल (Operation Paatal) का असर देखने को मिला है. ऑपरेशन पाताल के तहत बेहटा गोकुल पुलिस ने एक आम के बाग में झोपड़ी के अंदर से 2 लोगों को अवैध असलहा (Illegal Weapons) बनाते हुए गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने बनाई गई देशी बंदूकें (Guns), रायफल के साथ तमंचे और अर्ध निर्मित असलहे के साथ-साथ असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.


अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का हुआ खुलासा
मामले का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी  के लिए उनके निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन पाताल के तहत बेहटा गोकुल पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने शस्त्र बनाने के उपकरणों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी के मुताबिक बेहटा गोकुल थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की मोहिद्दीनपुर गांव में आम के बाग में स्थित झोपड़ी में 2 व्यक्ति अवैध रूप से तमंचा बनाने की फैक्ट्री लगाकर अवैध शस्त्र बना रहे हैं. मुखबिर की इस सूचना पर बेहटा गोकुल पुलिस ने मोहिद्दीनपुर में आम के बाग में स्थित झोपड़ी पर दबिश दी. दबिश के दौरान अशोक कुमार पुत्र खेमकरन पासी निवासी गुलरहा थाना पिहानी व राकेश पासी पुत्र कालिका निवासी ग्राम मोहिद्दीनपुर थाना बेहटा गोकुल जिला हरदोई अवैध असलहे बनाते हुए मिले.


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 
एसपी ने बताया कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 अवैध देशी बंदूक के साथ एक देशी रायफल और भारी संख्या में अवैध तमंचे और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने थाना बेहटा गोकुल में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें:


Viral: कानपुर देहात में गंभीर रोग से पीड़ित टीचर ने रोते हुए बताई अपनी परेशानी, बेसिक शिक्षा अधिकारी पर लगाये ये आरोप


Gyanvapi Mosque News: जुमे की नमाज के लिए ज्ञानवापी मस्जिद में उमड़ी नमाजियों की भीड़, बंद किए गए गेट