Hardoi News: हरदोई (Hardoi) में प्रेमिका से मिलने उसके घर जाना प्रेमी को महंगा पड़ गया. परिजनों ने प्रेमी को पकड़कर रस्सी से बांधकर घसीटा और उसकी चप्पलों से पिटाई भी कर दी. रस्सी से बंधे प्रेमी की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एएसपी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है. युवक महिला के गांव का ही रहने वाला है और महिला के पति की काफी समय पहले ही मौत हो चुकी है. जिसके बाद युवक का महिला के साथथ संपर्क हुआ और दोनों में प्रेम-प्रसंग हो गया.
क्या है पूरा मामला?सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो शाहाबाद कस्बे का बताया जा रहा है. दरअसल, प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को शक होने पर परिजनों ने पकड़ लिया और फिर तालिबानी सजा दे दी. परिजनों ने प्रेमी को पकड़कर पहले रस्सी से बांधा और चप्पलों से पीटा. रस्सी से बंधे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक शाहाबाद कस्बे का ही रहने वाला है. महिला के पति की काफी समय पहले मौत हो गई है.युवक का किसी तरह से महिला से संपर्क हुआ जिसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग चल गया.
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरलयुवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया हुआ था इसी बीच परिजनों ने देख लिया और उसको पकड़ लिया. जिसके बाद उसे बांधकर जमकर पीटा. युवक को बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है इस पूरे मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-