Hardoi News: हरदोई के पिहानी में कोतवाली प्रभारी द्वारा होमगार्डों से अभद्रता और अमानवीय व्यवहार करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद होमगार्डों के प्रतिनिधि मंडल ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरे मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की. एएसपी ने मामले की जांच सीओ हरियावां को सौंपी है.अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के पास पहुंचे होमगार्डों के प्रतिनिधिमंडल के साथ पिहानी कोतवाली में तैनात होमगार्ड हरपाल और भगवत सहाय समेत अन्य होमगार्डों ने आरोप लगाया है कि प्रभारी निरीक्षक बेनी माधव त्रिपाठी उन लोगों के साथ अभद्र और अमानवीय व्यवहार करते हैं. 

क्या है पूरा मामला?हरपाल का कहना है कि वह आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में पिहानी शाखा में ड्यूटी पर तैनात था, इसी बीच प्रभारी निरीक्षक बेनी माधव त्रिपाठी आए और अकारण उसके साथ गाली गलौज करते हुए अमानवीय व्यवहार कर उसको मारने दौड़े. पीड़ित का आरोप है कि वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला सुलझाया. उनका यह भी कहना है कि प्रभारी निरीक्षक द्वारा होमगार्ड भगवत सहाय और  पीतांबर जो कि बैंक ऑफ इंडिया तन्दौर और सुरेश चंद्र यादव जो कि कारवां ड्यूटी में तैनात हैं इनके साथ भी अभद्रता की है. पूरे मामले की शिकायत करते हुए मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की गई. इस पूरे प्रकरण की जांच हरियावां के सीओ परशुराम सिंह को सौंपी गई है.

होमगार्डस ने लगाया ये आरोपइस मामले में होमगार्ड एसोसिएशन के नेता अरविंद कुमार ने कहा कि हम लोगों ने कोतवाल के द्वारा जातिसूचक शब्दों द्वारा अपमानित किये जाने के मामले में कार्य बहिष्कार कर अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है, जिसके बाद हमें आश्वासन मिला लेकिन जांच के बाद भी न्याय नहीं मिला तो कार्य नहीं करेंगे और जब तक जांच हो रही है वहां कोई काम करने जाने को तैयार नही है. सीओ हरियावां परशुराम सिंह ने बताया कि जांच आख्या एसपी को सौंपेंगे.  होमगार्ड्स का आरोप है कि थाना प्रभारी निरीक्षक ने इनके साथ अभद्रता की और गाली गलौच की है. इनको आश्वस्त किया गया है कि इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:-

Bundelkhand Expressway: सिर्फ 28 महीनों में तैयार हुआ यूपी का पांचवां एक्सप्रेस वे, जानें क्या है इसकी खासियत

LPG Price Hike: घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी, जानिए यूपी के इन बड़े शहरों में क्या हैं दाम?