UP News: यूपी के हरदोई से चौंकाने वाली एक खबर सामने आई है. जिसमें मामूली बात पर एक युवती ने पेट्रोल पम्प कर्मी पर रिवाल्वर तान दी और उसे जान से मारने की धमकी दी. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज कर रिवाल्वर जब्त कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है. मामला बिलग्राम थाना क्षेत्र के एक CNG पेट्रोल पम्प का है.

जानकारी के मुताबिक बिलग्राम थाना क्षेत्र में सीएनजी पेट्रोल पंप है, जहां पंपकर्मी रजनीश कुमार पुत्र नेत्रपाल ड्यूटी पर तैनात था.थाना शहाबाद निवासी एहसान खान अपनी गाड़ी में फिलिंग कराने पहुंचे, जिस पर रजनीश ने सुरक्षा के तहत कार सवार को गाड़ी से नीचे उतरने के लिए कहा, जिस पर सवार महिला और उसके परिजनों ने विरोध जताया. इस दौरान एहसान खान की पुत्री सुरीश खान उर्फ़ अरीबा रिवाल्वर लेकर तेजी से आयी और रजनीश के सीने पर रखते हुए बोली इतनी गोली मारूंगी कि घर वाले पहचानने से इनकार कर देंगे. एकाएक हुई इस हरकत से वहां हड़कम्प मच गया.

मुकदमा हुआ दर्ज

पंपकर्मी रजनीश की ओर से थाने में दी गई तहरीर के आधार पर थाना बिलग्राम में मु.अ.सं. 268/25 के अंतर्गत धारा 115(2), 352, 351(3) बीएनएस व 30 आर्म्स एक्ट में नामजद एफआईआर दर्ज की गई है.

रिवालवर के साथ 25 कारतूस बरामद

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 35(3) बीएनएस के तहत नोटिस तामील कर दी है. साथ ही युवती के पास मौजूद 32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर और 25 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. थाना प्रभारी के अनुसार, मामले की जांच जारी है और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

CNG पेट्रोल पम्प पर हुई इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.लोग युवती को रिवाल्वर रानी की संज्ञा भी दे रहे हैं, बल्कि कुछ कानून का डर कितना है लोगों में इस पर भी सवाल उठा रहे हैं.