Hardoi Murder: उत्तर प्रदेश के हरदोई में 12 घंटे के अंदर-अंदर कत्ल की तीन खौफनाक वारदातें हुईं. बताया जा रहा है कि बीती रात हरदोई में एक एडवोकेट के बेटे को ईंट से कुचल कर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक अपने ताऊ के बेटे के साथ बुधवार रात को बाहर निकला था. गुरुवार की सुबह बावन रोड पर नाले के पास उसका शव पड़ा मिला. हत्या की सूचना मिलते ही एसपी सिटी और सीओ पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं, एसपी सिटी ने बताया कि हत्या के इस मामले में सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है. जल्द ही वारदात का खुलासा होगा और आरोपियों की धड़पकड़ की जाएगी. बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली इलाके में यह 12 घंटे में मर्डर का तीसरा सनसनीखेज केस है. बीती रात भदैचा गांव में गोलियां चली थीं, जिसमें पिता-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी. बता दें, एडवोकेट के बेटे के सिर पर पत्थरों से वार कर उसकी हत्या कर दी गई. 

यह भी पढ़ें: Meerut Rapid Rail: मेरठ में रैपिड रेल के लिए खुदाई के दौरान धंसी सड़क, लोगों में दहशत, पुरानी बिल्डिंग जमींदोज होने की चिंता

रात में घर से निकला था राहुल, सुबह मिला शवशहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ऊंचा थोक निवासी हरीशचंद्र गुप्ता एक वकील हैं. उनके छोटे बेटे राहुल गुप्ता का शव गुरुवार की सुबह शहर कोतवाली इलाके के बावन रोड पर पुलिया के पास लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि वह अपने ताऊ के बेटे के साथ रात 10.00 बजे के करीब बाहर निकला था. आधी रात में घरवालों ने फोन किया तो उसने बताया कि थोड़ी देर में वापस आ जाएगा. लेकिन, देर रात तक राहुल का कोई अता पता नहीं चला. इसके बाद घरवालों ने उसे तलाशना शुरू किया. गुरुवार सुबह राहुल का शव पाया गया. 

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, राहुल के हत्यारे कौन हैं और हत्या के पीछे की क्या वजह है, इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. लेकिन, बीती रात वह अपने ताऊ के बेटे के साथ बाहर निकला था. अब उससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.