UP News: हरदोई (Hardoi) में बीजेपी के नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल (Naresh Aggarwal) ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो संभव ही नहीं है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी खड़ी हो सके बल्कि देश के कई हिस्सों से पार्टी साफ होती चली जा रही है. उन्होंने कहा कांग्रेस मुक्त भारत का जो संकल्प था वह लगभग पूरा हो रहा है. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा और कहा कि अब उनको राजनीतिक शो करना चाहिए नहीं तो नुकसान में रहेंगे.
यूपी में उभर नहीं पाएगी कांग्रेस - नरेश अग्रवाल
हरदोई में नरेश अग्रवाल ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व विधायक बाबू श्रीशचंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया. इस मौके पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस उभर पाए ऐसा सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी नहीं बची है बल्कि देश के अन्य हिस्सों में साफ होती जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प था कि कांग्रेस मुक्त भारत और मेरे हिसाब से यह संकल्प पूरा हो रहा है.
साम, दाम से चलती है राजनीति
बिहार और महाराष्ट्र में राजनीतिक जोड़-तोड़ को लेकर उन्होंने कहा, 'राजनीति में होता रहा है हमने भी किया है. राजनीति साम, दाम, दंड, भेद पर चलती है. राजनीति साधुओं जैसे हाथ जोड़कर बैठने से नहीं चलती. यह इंदिरा गांधी के जमाने में कई बार हुआ और होना चाहिए, इतिहास अपने आप को दोहराता है.' अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें सोचना होाग कि अगर वह राजनीतिक शो नहीं तो करेंगे तो उन्हें नुकसान होगा. उन्होंने कहा राजनीति में राजनीतिक विरोध करना चाहिए व्यक्तिगत विरोध नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें -
Dehradun News: देहरादून में आपदा से मकान हुआ तबाह, मलबे में दबने से दो महिलाओं समेत मासूम की मौत