UP News: हरदोई (Hardoi) में विवाद के बाद एक युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमें उसके ही भतीजे की गोली लगने से मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. आरोपी व्यक्ति काफी देर तक फायरिंग करता रहा जिससे अफरा-तफरी मच गई. मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची जिसके बाद आरोपी को किसी तरह बंदूक सहित गिरफ्तार (Accused Arrested) किया गया. गोली लगने से दोनों लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है. 

अतरौली थाने में तैनात एक चौकीदार रधुनाथ कस्बे में रहता है. वह रविवार देर रात अपने खेत में बोई गई आलू की फसल की सिंचाई के लिए टंकी से पानी लगाने गया था. टंकी के पड़ोस में मंगला पांडेय नाम का एक शख्स रहता है जिसने वीडियो बनाना शुरू कर दिया जिसका रघुनाथ ने विरोध किया. उनके बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते मारपीट और पथराव होने लगा. इस दौरान मंगला के भतीजे रजत पांडेय (26), शानू पांडेय (28) और विशाल पांडेय (24) चौराहे से आ रहे थे. उन्होंने देखा तो वे बीच बचाव करने लगे. इस बीच मंगला पांडेय अपने घर की छत पर चढ़ गया और अपनी दो नाली बंदूक से फायरिंग करने लगा.

लोगों ने आरोपी की बाइक में लगा दी आग

मंगला पांडेय ने ताबड़तोड़ सात फायर किए इसमें रजत पांडेय की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि शानू और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली चलने की सूचना पर रधुनाथ के बेटे अन्नू ने अतरौली पुलिस को दी. सूचना के आधे घंटे बाद पुलिस के पहुंचने से आक्रोशित लोगों ने मंगला पांडेय की मोटर साइकिल में पुलिस के सामने ही आग लगा दी और कार में तोड़फोड़ की. घटना की सूचना पर एएसपी अनिल कुमार सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंच गए.एसपी ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्यवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें -

Bharat Jodo Yatra: अमेठी से राहुल गांधी 2024 में लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने खुद दिया जवाब