UP News: हरदोई (Hardoi) जिले में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के सामने एक अनोखा केस सामने आया है. दरअसल, यहां जिले के बावन सीएचसी पर एक महिला ने विचित्र बच्चे को जन्म दिया है जिसको देखकर डॉक्टर और परिजन बेहद हैरान हैं. आरबीएसएके की टीम ने सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में इस बच्चे को चिह्नित किया है जिसे जायंट कॉन्जनाइटिल मेलानोसाइटिक नेवस (Giant Congenital Melanocytic Nevus) नाम की बीमारी है जिसको आरबीएसएके के तहत इलाज के लिए भेजा जाएगा.


बता दें कि बच्चे के 60 परसेंट शरीर पर ब्लैकनेस (Blackness) पाया गया है और बाल वगैरह उगे हुए हैं. इसके बाद बच्चे को आरबीएसके टीम के तहत चिह्नित किया गया. बावन सीएचसी के अधीक्षक और एसीएमओ डॉ. पंकज मिश्रा ने बताया कि बावन सीएचसी में एक महिला प्रसव के लिए भर्ती हुई थी. डिलीवरी के बाद पैरामेडिकल स्टॉफ और परिजनों ने बच्चे की पीठ से लेकर 60 परसेंट हिस्से पर ब्लैकनेस देखा जिसे देखकर डॉक्टर और परिजन अचंभित रह गए. इलाके में इस तरह का यह पहला मामला बताया जा रहा है.


नवजात बच्चे की बीमारी  को लेकर सतर्क हुआ अस्पताल, आरबीएसके होगा इलाज


सीएचएस के अधीक्षक ने बच्चे के बारे में जानकारी ली जिस पर आरबीएसके टीम के एमओ डॉक्टर इकराम हुसैन ने बच्चे को चिह्नित किया और बताया कि बच्चे को जायंट कॉन्जनाइटिल मेलानोसाइटिक नेवस नाम की बीमारी है. डॉक्टर इकराम हुसैन ने बताया कि जल्द ही बच्चे को बीमारी से रिकवर कर लिया जाएगा. वहीं, बताया जा रहा है कि अब नोडल अधिकारी के निर्देश पर बच्चे का इलाज कराया जाएगा.  इस बीच बच्चे की विचित्र बीमारी की खबर इलाके में फैल गई है और उसे देखने के लिए लोग अस्पताल पहुंचने लगे हैं. 


ये भी पढ़ें -


UP Nikay Chunav: OBC आरक्षण के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन, ब्रजेश पाठक ने बताया- कब होंगे निकाय चुनाव?