Hardoi News: हरदोई (Hardoi) की बिलग्राम पुलिस ने सर्विलांस और एसओजी टीम की मदद से एसपी के द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन सुरंग के तहत पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो पति पत्नी शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से लगभग 10 लाख रुपये का चोरी का माल अवैध असलहे भी बरामद किये हैं. एसपी के मुताबिक महिलाएं दिन के समय रेकी करती थी और पुरुष फलों आदि के ठेले लगाकर दिन का गुजारा कर रात में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. एसपी ने इस पूरे खुलासे के लिए पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम भी दिया है. पुलिस ने जनपद के कई स्थानों से हुई 8 चोरियों का खुलासा किया है.

मामले का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि जनपद में इस समय नकबजनी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही थी और बिलग्राम क्षेत्र में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था. ऐसे में इन घटनाओं के सफल अनावरण के लिए जिले में अभियान ऑपरेशन सुरंग चलाया जा रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान ऑपरेशन सुरंग के तहत सीओ बिलग्राम के कुशल नेतृत्व में बिलग्राम पुलिस द्वारा 5 शातिरों को गिरफ्तार किया गया जिनमे 3 पुरुष व दो महिलाएं भी शामिल हैं. 

पुलिस ने इनके कब्जे से 21 सोने व 39 चांदी की जेवर के साथ एलईडी टीवी अवैध असलहा भी बरामद किए हैं. एसपी ने बताया कि बिलग्राम पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति वाहन की तलाश में मौजूद थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चोरों का एक फैक्ट्री गिरोह गुलाब बाड़ी तिराहे के निकट मौजूद है. मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर मौजूद लोगों को पकड़ लिया गया जिनके पास से तलाशी ली गई तो तमाम सारी सामग्री बरामद हुई है जिनमें तीन तमंचे कारतूस भी शामिल हैं.

पकड़े गए चोरों में दो लोगों का आपराधिक इतिहासएसपी ने बताया कि पकड़े गए लोगों ने अपने नाम धर्मेंद्र उर्फ रजनीश इसकी पत्नी पारुल निवासी धियर महोलिया कोतवाली शहर, गौतम पुत्र रामसनेही इसकी पत्नी रोली निवासी रफैयतगंज थाना बिलग्राम व सर्वेश उर्फ राम किशोर निवासी अरुआ थाना हरियावा बताया. एसपी ने बताया धर्मेंद्र उर्फ रजनीश का अपराधिक इतिहास है उसके विरुद्ध 8 और इसी प्रकार सर्वेश उर्फ रामकिशोर का भी अपराधिक इतिहास है और उसके विरुद्ध 11 मुकदमे पंजीकृत हैं. इसके साथ ही पारुल के विरुद्ध भी एक मुकदमा पंजीकृत है.

UP BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के बिगड़े बोल, कहा- 'स्वामी प्रसाद मौर्य विक्षिप्त हैं', अखिलेश यादव पर लगाया ये आरोप

एसपी के मुताबिक पूछताछ के दौरान इन लोगों ने स्वीकार किया कि यह महिलाएं घरों में रेकी करती थी इनके पुरुष फलों आदि के ठेले लगा कर दिन में रोजगार करते थे और रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. एसपी ने बताया इस पूरे मामले में अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही.