Hapur Robbery News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में एक बहू की अपने प्रेमी के प्रति इतनी गहरी वफादारी देखने को मिली, कि उसने अपने पति और ससुरालियों को धोखा देते हुए अपनी ही ससुराल में अपने ही प्रेमी से डाका डलवा दिया. बहू ने ससुराल में रखे 15 लाख रूपये करीब के जेवर और डेढ़ लाख रूपये की नकदी को अपने प्रेमी के हाथों लुटवा दिया.
घटना को अंजाम देकर प्रेमी और बहू दोनों मौका पाकर कहीं फरार होने की फिराक में थे, उससे पहले ही दोनों को कानून के लंबे हाथों ने दबोच लिया और सारा माल बरामद करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया है.
आठ साल पहले हुई थी शादीप्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ के बिजौली गांव की रहने वाली नेहा उर्फ अनामिका की शादी हापुड़ के नंगौला में रहने वाले शुभम त्यागी से आठ वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद नेहा के एक छह वर्ष का बेटा और तीन साल की बेटी हुई. बेटी मायके में रह रही है, जबकि बेटा नेहा के साथ ही रहता था.
शुभम गाजियाबाद स्थित एक स्टील कंपनी में नौकरी करता था. शुभम त्यागी ने हापुड़ पुलिस को बताया कि 7 जून को उसकी पत्नी नेहा उर्फ अनामिका घर पर अपने बेटे के साथ अकेली थी, जबकि उसके ससुर सोने के लिए घेर में चले गये थे. तभी एक युवक घर पहुंचा और उसने एलआईसी का अभिकर्ता बताते हुए दरवाजा खुलवाया और उसकी पत्नी को नशीला पदार्थ सुंघाकर घर में रखे 15 लाख रूपये करीब के जेवर, 1.50 लाख रूपये की नकदी व अन्य सामान लूटकर फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कीघटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी. सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल रिकॉर्डिंग की चेकिंग के दौरान पुलिस ने हापुड़ के अटौला में रहने वाले 23 साल के निगम को गिरफ्तार किया.
पुलिस की जांच में सामने आया कि नेहा और निगम की मुलाकात चार वर्ष पूर्व एक शादी समारोह में हुई थी. जिसके बाद से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. नेहा ने अपने प्रेमी निगम के साथ भागने की योजना बनाई थी. जिसके चलते उसी ने अपनी ही ससुराल में प्रेमी निगम से डाका डलवाया और 15 लाख के जेवर व डेढ़ लाख रूपये की नकदी को लुटवा दिया.
पति के साथ पत्नी ने ही दर्ज करवाई एफआईआरबाद में झूठी कहानी बनाकर अपने पति से एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी निगम और महिला नेहा उर्फ अनामिका को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन दोनों के पास से गहने और नकदी भी बरामद कर ली है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वहीं , इस मामले पर सीओ सिटी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि दिनांक 8 .06.2025 को थाना हापुड़ नगर पर शुभम त्यागी जो कि ग्राम नागोला के रहने वाले है .उन्होंने सूचना दी कि जब उनकी पत्नी नेहा घर पर अकेली थी तो कुछ लोग एलआईसी के एजेंट बनकर घर पर आए. और उन्होंने उनकी पत्नी को कुछ सूंघा दिया जिससे वह बेहोश हो गई. जिसका फायदा उठाकर उन्होंने घर से जेवरात और नगदी चोरी कर ली.