उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में यात्रियों की जान से खिलवाड़ किये जाने के मामले पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आनन-फानन न में प्राइवेट बस को सीज करते हुए न सिर्फ 22 हजार 500 रुपए का चालान किया, बल्कि चालक और परिचालक के खिलाफ भी एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

Continues below advertisement

दरअसल, जनपद हापुड़ से दिवाली की रात को दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर एक प्राइवेट बस जब सवारियों से ओवरलोडेड हो गई, जिस पर बस के चालक और परिचालक ने यात्रियों की जान को जोखिम में डालते हुए उन्हें बस की छत पर बैठा दिया. बस चालक यात्रियों बस की छत पर बैठाकर तेज रफ्तार पर बस दौड़ाने लगा. किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जब यह वीडियो पुलिस के पास के पहुंचा तो वह भी हैरान रह गई.

दिल्ली से मुरादाबाद के लिए सफर कराती है बस

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के मसूरी में रहने वाले मोहम्मद साहिल की प्राइवेट डीलक्स बस दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर दिल्ली से मुरादाबाद, बरेली तक आने-जाने वाले यात्रियों को किराए पर सफर कराती है. दिवाली वाली रात को बस के अंदर जब खचाखच सवारियां भर गई, तो चालक और परिचालक ने अन्य यात्रियों को बस की छत पर बैठा दिया.

Continues below advertisement

बस की छत पर बैठे थे आधा दर्जन यात्री

इसके बाद दिल्ली लखनऊ हाईवे पर जैसे ही इस प्राईवेट बस को हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में अन्य वाहन सवारों ने दौड़ते हुए देखा, तो वह भी दंग रह गए. हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रही बस की छत पर एक, दो नहीं, बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा लोग बैठे हुए थे. यात्रियों के इस खौफनाक सफर का वीडियो किसी वाहन सवार ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया.

पुलिस ने जब्त की बस

हालांकि, वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस को पकड़ लिया है. पुलिस ने बस को सीज करते हुए उसका 22 हजार 500 रुपए का चालान किया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर बस के चालक और परिचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की है.