Hapur Trade Tax Team Raid: हापुड़ में आज शनिवार की दोपहर वाणिज्य कर विभाग के एसआईबी की टीम द्वारा जवाहर गंज स्थित एक इलेक्ट्रिक कम्पनी के कार्यालय पर छापा मार कार्रवाई की गई. टीम के छापा मारते ही वहां हड़कंप मच गया. इस दौरान टीम ने वहां से दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं छापे के दौरान आशंका व्यक्त की जा रही है कि बोगस बिल के माध्यम से फर्म द्वारा सामान की खरीद फरोख्त की गई है.

बता दें कि जवाहर गंज में एमएम गोपाल इलेक्ट्रॉनिक स्टोर है, जबकि धीरखेड़ा में भी इनकी फैक्ट्री है. शनिवार की दोपहर एसआईबी के डीसी रमेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने धीरखेड़ा स्थित फैक्ट्री और जवाहर गंज में ऑफिस पर छापामार कार्रवाई की. टीम के छापा लगते ही वहां हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई. अधिकारियों ने वहां पर मौजूद दस्तावेजों की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी. इस दौरान टीम ने बोगस बिल कब्जे में ले लिए.

करोड़ों के राजस्व हानि की बात आई सामने

अधिकारियों के अनुसार फर्म द्वारा कंपनी के बोगस बिल पर खरीद-फरोख्त की गई है. जिसमें करोड़ों रुपये के राजस्व हानि की बात सामने आई है. टीम द्वारा करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान बताया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही थी.

UP IAS Transfer: यूपी में 7 PCS और 5 IAS अधिकारियों का तबादला, CM कार्यालय में 3 नए विशेष सचिव भी नियुक्त

रात 10 बजे तक चलेगी कार्रवाई

डीसी रमेश कुमार ने बताया कि राजस्व नुकसान की बात सामने आई है. अभी तक बोगस बिल से खरीदारी की बात सामने आई है. जिससे 1.26 करोड़ रुपये के बोगस बिल से गबन का पता लग चुका है. अभी जांच चल रही है, जो लगभग रात 10 बजे तक भी चल सकती है. करोड़ों रुपये के राजस्व चोरी का नुकसान बताया जा रहा है.

Azam Khan News: आजम खान की बढ़ीं मुश्किलें, एक और मामले में रामपुर पुलिस ने बनाया आरोपी