Hapur Toll Plaza: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में नेशनल हाईवे-9 टोल प्लाजा से हैरान करने वाला वीडियो आया है, जहां टोल मांगने पर एक बुलडोजर चालक ने जमकर उत्पात मचाया और टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की. आरोपी ने टोल प्लाजा के दो बूथ पूरी तरह ध्वस्त कर दिए और टोल कर्मी उसका वीडियो ही बनाते रहे गए. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ख़बर के मुताबिक ये घटना दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 के छिजारसी टोल प्लाजा की बताई जा रही है. जहां टोल बूथ से निकल रहे बुलडोजर वाले से जब टोल कर्मियों को टोल के रूपये मांगे तो वो भड़क गया. उसने पहले तो टोल देने से इनकार कर दिया. विवाद बढ़ा तो आरोपी ने टोल पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. वहीं इस मामले में हापुड एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ करने वाले आरोपी ड्राइवर धीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बुलडोजर से टोल पर मचाया उत्पातआरोपी बुलडोजर चालक ने इसके बाद टोल पर अपने बुलडोजर उत्पात मचाना शुरू कर दिया और टोल बूथ पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वो टोल बूथ के कैबिन की दीवारें और शीशे तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है. इसके बाद उसने कैबिनेट से आगे लगी दीवारों को भी ढहा दिया. टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी टूट गए.
बुलडोजर ड्राइवर ने टोल के दो बूथों को ध्वस्त कर दिया है. हैरानी की बात ये हैं कि इस दौरान एक भी टोल कर्मी डर की वजह से उसे रोकते हुए नहीं दिखाई दिया. टोल प्लाजा पर काम करने वाले कर्मचारी इस दौरान बुलडोजर चालक का वीडियो ही बनाते रहे और बुलडोजर वाला बूथों को बुलडोजर से ध्वस्त करता रहा. घटना का यह पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यूपी की कई सीटों पर भारी पड़ा नोटा! जीत के अंतर से ज्यादा पड़े वोट, बदल सकते थे नतीजे